राम का आदर्श आज भी प्रासंगिक

शिवदयागंज (गोंडा)।शिवदयालगंज स्थित सिद्धपीठ कटरा कुटी पीठ पर आयोजित श्रीहनुमान जयंती महोत्सव के दूसरे दिन आयोजित मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का आदर्श जीवन आज के युवाओं के प्रेरणा स्रोत विषय पर एक बृहद विचार गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए पीठ के पूज्य पीठाधीश्वर महंत चिन्मयानंद महाराज ने कहा कि भगवान राम ने अपने बाल काल से लेकर अयोध्या की   राजसत्ता का संचालन करने तक जितने भी कार्य किए हैं । 
वह सभी मानव जीवन विशेषकर युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है l राम के पद चिन्हों पर चलकर मानव पुरुषार्थ को प्राप्त कर सकता है l गोष्ठी के मुख्य अतिथि राम मणि पांडे ने कहा कि विषम से विषम परिस्थितियों में भी राम के नाम का सहारा लेकर चलने वाला व्यक्ति हर प्रकार के संकट से उबर जाता है l मुख्य मुख्य यज्ञाचार पंडित दयासागर तिवारी जी ने कहा कि राम नाम का खजाना भरने वाला व्यक्ति कभी भी कंगाल नहीं हो सकता l गोष्ठी का संचालन हिंदू युवा वाहिनी के नगर अध्यक्ष विनोद कुमार गुप्ता ने किया उन्होंने कहा कि राम मानव लीला के माध्यम से साहस, पराक्रम, सत्य, चरित्र कि प्रकाष्ठा प्रस्तुत किया तथा मर्यादा का पालन करते हुए बाल्य काल से वनवास तक का जीवन उन्हें राम से भगवान राम बना दिया l इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता चिंतामणि तिवारी दिवाकर मौर्या, दीपक मिश्रा ,अरुण कुमार सिंह, रजनीश कमलापुरी , गौरी शंकर गुप्ता, संतोष तिवारी, मोहित कुमार , पंडित परशुराम शर्मा, डॉक्टर कुमार,आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे l
आनन्द द्विवेदी
 गोण्डा 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने