नवम्बर माह के लिए मिशन शक्ति अभियान की कार्ययोजना निर्धारित
मिशन शक्ति की नवम्बर माह की थीम ‘‘मानसिक स्वास्थ्य एंव मनोसामाजिक मुदद्ों से सुरक्षा तथा सपोर्ट‘‘ ;श्ैनचचवतज - च्तवजमबजपवद तिवउ डमदजंस भ्मंसजी ंदक च्ेलबीवेवबपंस प्ेेनमेश्द्ध
सभी जिला प्रोबेशन अधिकारी, महिला कल्याण व जिला कार्यक्रम अधिकारी, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग को निर्देश
-महिला कल्याण निदेशक श्री मनोज कुमार राय
लखनऊ:- 3 नवंबर 2020
प्रदेश के महिला कल्याण निदेशक श्री मनोज कुमार राय ने प्रदेश में महिलाओं तथा बच्चों की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिये ‘‘मिशन शक्ति‘‘ के अंर्तगत माह नवम्बर की कार्ययोजना तथा क्रियान्वयन के संबंध में सभी जिला प्रोबेशन अधिकारी, महिला कल्याण व जिला कार्यक्रम अधिकारी, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग को निर्देश दिये हंै। उन्होंने बताया कि महिला कल्याण विभाग द्वारा ‘‘मिशन शक्ति‘‘ के अंर्तगत बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के साथ संयुक्त रूप से कार्य किया जा रहा है।
श्री राय ने बताया कि ‘‘मिशन शक्ति‘‘ के मुख्य उद्देश्यों, महिलाओं तथा बालिकाओं को स्वावलम्बी बनाना, उनमें सुरक्षित परिवेश की अनुभूति कराना, जन-जागरूकता पैदा करना, आत्म सुरक्षा की कला विकसित करने हेतु महिलाओं तथा बच्चों को प्रशिक्षित करना तथा उनके प्रति हिंसा/अपराध करने वालों की पहचान उजागर करने के दृष्टिगत दूसरे चरण में विभाग ‘‘मानसिक स्वास्थ्य एंव मनोसामाजिक मुदद्ों से सुरक्षा तथा सपोर्ट‘‘ ;श्ैनचचवतज - च्तवजमबजपवद तिवउ डमदजंस भ्मंसजी ंदक च्ेलबीवेवबपंस प्ेेनमेश्द्ध ‘‘नवम्बर माह हेतु मिशन थीम पर कार्य करेगें। इसके अंर्तगत प्रदेश में जन सामान्य को मुख्य रूप से महिलाआंें तथा बच्चों से संबंधित मानसिक स्वास्थ्य एंव मनोसामाजिक मुद्दों के प्रति ना सिर्फ जागरूक किया जायेगा बल्कि आवश्यकतानुसार पीड़ित व्यक्तियों की सुरक्षा के दृष्टिगत ‘‘मानसिक स्वास्थ्य एंव मनोसामाजिक सपोर्ट‘‘ (डभ्च्ैै) सेवायें भी उपलब्ध करायी जायेंगी। श्री राय ने बताया कि मुख्य रूप से चार स्तरों पर कार्य किया जायेगा। जिसमें जागरूकता, मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं के जरूरतमंद व्यक्तियों की पहचान, सहायता/सेवायें/संरक्षण/सुरक्षा/निर्णय लेने की क्षमता में विकास तथा संर्दभन (उच्च परामर्श हेतु) पर कार्य किया जायेगा।
श्री राय ने बताया कि नवम्बर माह के लिए कार्ययोजना निर्धारित की गयी है जिसमें 1-6 नवम्बर तक विशेषज्ञ परामर्शदाताओं की सूची तथा संपर्क विवरण, अभिमुखिकरण तथा जागरूकता हेतु विषय सामग्री का विकास कर समस्त संबंधित को प्रेषित किया जायेगा। 01 से 10 नवम्बर तक पीडित व्यक्तियों/ लक्षित समूह का चिन्हांकन व सूची,04 नवम्बर को निदेशाालय स्तर से समन्वय बैठक, 06 नवम्बर को कोविड-19 से रोकथाम व विशेष आवाश्यकता वाले बच्चों, महिलाओं तथा पुरूषों की आवश्यकतायें और डभ्च्ैै 07 नवम्बर से 10 नवम्बर तक विशेषज्ञ परामर्शदाताओं का अभिमुखिकरण विभिन्न बैच में, 08 से 13 नवम्बर ‘शक्ति यो़द्धाओं‘‘ को जागरूक करना, 10 से 30 नवम्बर चिन्हित व्यक्तियों को परामर्श सेवायें (समूह में/ व्यक्तिगत/ आॅनलाइन/भौतिक), डभ्च्ैै पर जनसामान्य के मध्य जागरूकता कार्यक्रम किये जायेगे यह कार्यक्रम जनपद, ब्लाक तथा ग्राम स्तर पर किये जायेगे।
श्री राय ने बताया कि 1 से 6 नवम्बर 2020 के मध्य जिला प्रोबेशन अधिकारियों/जिला कार्यक्रम अधिकारियों द्वारा स्वास्थ्य विभाग, राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम, जिला स्तर पर मौजूद मनौवैज्ञानिक सेवाओं/विशेषज्ञों/विश्वविद्यालयों, चाइल्डलाइन तथा यूनिसेफ के तकनीकी रिर्सोस पर्सन (मंडल तथा जनपद स्तर पर कार्यरत्) के साथ बैठक कर जनपद स्तर पर मौजूद मनौवैज्ञानिकों/ मनौवैज्ञानिक संस्थानों/ संस्थाओं/ विश्वविद्यालयों/ विशेषज्ञों/अनुभवी व्यक्ति के साथ- साथ जनपद से बाहर स्थित मनौवैज्ञानिकों/मनौवैज्ञानिक संस्थानों/संस्थाओं/विश्वविद्यालयों/विशेषज्ञ/अनुभवी व्यक्ति जो जनपद में भौतिक/आॅनलाइन माध्यम से ‘‘मानसिक स्वास्थ्य एंव मनोसामाजिक सपोर्ट‘‘ सेवायें निशुल्क रूप में प्रदान करने के इच्छुक (उनसे सहमति लेते हुये), न्यूनतम 15 विशेषज्ञों की सूची तैयार करेंगे।
श्री राय ने बताया कि जिला बाल संरक्षण ईकाई, वन स्टाॅप सेन्टर, चाइल्डलाइन तथा स्वयसेवी संस्थाओं में कार्यरत् परामर्शदाता भी इसमें शामिल होंगें। ऐसे विशेषज्ञों/परामर्शदाताओं/संस्थानों की सूची जो पूर्व से ही प्रदेश में मानसिक स्वास्थ्य के मुदद्ों पर कार्यरत् है, जिला प्रोबेशन अधिकारी/ जिला कार्यक्रम अधिकारी, उनसे समन्वय कर उन्हें भी उक्त सूची में शमिल करवायेंगें। दिनांक 1 से 6 नवम्बर के मध्य इस थीम पर यूनिसेफ उत्तर प्रदेश द्वारा अभिमुखिकरण तथा जागरूकता हेतु विषय सामग्री का विकास कर समस्त संबंधित को विभाग के माध्यम से प्रेषित किया जायेगा।
श्री राय ने बताया कि 1 से 10 नवम्बर के मध्य जिला प्रोबेशन अधिकारी व जिला कार्यक्रम अधिकारी सयुक्त रूप से उक्त लक्षित समूह में शामिल व्यक्तियों/महिलाओं/बच्चों की सूची जनपद स्तर हेतु दिये गये निर्धारित प्रारूप के अनुसार जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, श्रम विभाग, पुलिस विभाग (महिला थाना, महिला हेल्प डेस्क, 112, 1090, आदि) आदि से संपर्क कर तैयार और अपलोड करवाना सुनिश्चित करेंगें। प्रतिदिन इस सूची में नवीन लाभार्थियों को शामिल किया जा सकेगा। जिला प्रोबेशन अधिकारी प्राप्त सूची को विशेषज्ञ परामर्श दाताओं को प्रेषित कर व्यक्ति विशेष/महिलाओं/बच्चों को परामर्श सेवायें उपलब्ध करायेंगें। शक्ति योद्धाओं द्वारा भी अपनें क्षेत्र से ऐसे व्यक्तियों/महिलाओं/बच्चों की पहचान करेंगें जिन्हें जिला प्रोबेशन अधिकारी/जिला कार्यक्रम अधिकारी के माध्यम से विशेषज्ञ परामर्शदाताओं को संर्दभित किया जायेगा/जनपद स्तर पर विशेषज्ञ परामर्शदाताओं की सहमति प्राप्त करते हुये उनके फोन नम्बर ‘‘शक्ति योद्धाओं‘‘ को शेयर किये जा सकेगें, जिससे वे सीधे भी जन-सामान्य को परामर्श सेवाओं से जोड़ सकें
मिशन शक्ति की नवम्बर माह की थीम ‘‘मानसिक स्वास्थ्य एंव मनोसामाजिक मुदद्ों से सुरक्षा तथा सपोर्ट‘‘ ;श्ैनचचवतज - च्तवजमबजपवद तिवउ डमदजंस भ्मंसजी ंदक च्ेलबीवेवबपंस प्ेेनमेश्द्ध
सभी जिला प्रोबेशन अधिकारी, महिला कल्याण व जिला कार्यक्रम अधिकारी, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग को निर्देश
-महिला कल्याण निदेशक श्री मनोज कुमार राय
लखनऊ:- 3 नवंबर 2020
प्रदेश के महिला कल्याण निदेशक श्री मनोज कुमार राय ने प्रदेश में महिलाओं तथा बच्चों की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिये ‘‘मिशन शक्ति‘‘ के अंर्तगत माह नवम्बर की कार्ययोजना तथा क्रियान्वयन के संबंध में सभी जिला प्रोबेशन अधिकारी, महिला कल्याण व जिला कार्यक्रम अधिकारी, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग को निर्देश दिये हंै। उन्होंने बताया कि महिला कल्याण विभाग द्वारा ‘‘मिशन शक्ति‘‘ के अंर्तगत बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के साथ संयुक्त रूप से कार्य किया जा रहा है।
श्री राय ने बताया कि ‘‘मिशन शक्ति‘‘ के मुख्य उद्देश्यों, महिलाओं तथा बालिकाओं को स्वावलम्बी बनाना, उनमें सुरक्षित परिवेश की अनुभूति कराना, जन-जागरूकता पैदा करना, आत्म सुरक्षा की कला विकसित करने हेतु महिलाओं तथा बच्चों को प्रशिक्षित करना तथा उनके प्रति हिंसा/अपराध करने वालों की पहचान उजागर करने के दृष्टिगत दूसरे चरण में विभाग ‘‘मानसिक स्वास्थ्य एंव मनोसामाजिक मुदद्ों से सुरक्षा तथा सपोर्ट‘‘ ;श्ैनचचवतज - च्तवजमबजपवद तिवउ डमदजंस भ्मंसजी ंदक च्ेलबीवेवबपंस प्ेेनमेश्द्ध ‘‘नवम्बर माह हेतु मिशन थीम पर कार्य करेगें। इसके अंर्तगत प्रदेश में जन सामान्य को मुख्य रूप से महिलाआंें तथा बच्चों से संबंधित मानसिक स्वास्थ्य एंव मनोसामाजिक मुद्दों के प्रति ना सिर्फ जागरूक किया जायेगा बल्कि आवश्यकतानुसार पीड़ित व्यक्तियों की सुरक्षा के दृष्टिगत ‘‘मानसिक स्वास्थ्य एंव मनोसामाजिक सपोर्ट‘‘ (डभ्च्ैै) सेवायें भी उपलब्ध करायी जायेंगी। श्री राय ने बताया कि मुख्य रूप से चार स्तरों पर कार्य किया जायेगा। जिसमें जागरूकता, मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं के जरूरतमंद व्यक्तियों की पहचान, सहायता/सेवायें/संरक्षण/सुरक्षा
श्री राय ने बताया कि नवम्बर माह के लिए कार्ययोजना निर्धारित की गयी है जिसमें 1-6 नवम्बर तक विशेषज्ञ परामर्शदाताओं की सूची तथा संपर्क विवरण, अभिमुखिकरण तथा जागरूकता हेतु विषय सामग्री का विकास कर समस्त संबंधित को प्रेषित किया जायेगा। 01 से 10 नवम्बर तक पीडित व्यक्तियों/ लक्षित समूह का चिन्हांकन व सूची,04 नवम्बर को निदेशाालय स्तर से समन्वय बैठक, 06 नवम्बर को कोविड-19 से रोकथाम व विशेष आवाश्यकता वाले बच्चों, महिलाओं तथा पुरूषों की आवश्यकतायें और डभ्च्ैै 07 नवम्बर से 10 नवम्बर तक विशेषज्ञ परामर्शदाताओं का अभिमुखिकरण विभिन्न बैच में, 08 से 13 नवम्बर ‘शक्ति यो़द्धाओं‘‘ को जागरूक करना, 10 से 30 नवम्बर चिन्हित व्यक्तियों को परामर्श सेवायें (समूह में/ व्यक्तिगत/ आॅनलाइन/भौतिक), डभ्च्ैै पर जनसामान्य के मध्य जागरूकता कार्यक्रम किये जायेगे यह कार्यक्रम जनपद, ब्लाक तथा ग्राम स्तर पर किये जायेगे।
श्री राय ने बताया कि 1 से 6 नवम्बर 2020 के मध्य जिला प्रोबेशन अधिकारियों/जिला कार्यक्रम अधिकारियों द्वारा स्वास्थ्य विभाग, राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम, जिला स्तर पर मौजूद मनौवैज्ञानिक सेवाओं/विशेषज्ञों/विश्वविद्या
श्री राय ने बताया कि जिला बाल संरक्षण ईकाई, वन स्टाॅप सेन्टर, चाइल्डलाइन तथा स्वयसेवी संस्थाओं में कार्यरत् परामर्शदाता भी इसमें शामिल होंगें। ऐसे विशेषज्ञों/परामर्शदाताओं/संस्
श्री राय ने बताया कि 1 से 10 नवम्बर के मध्य जिला प्रोबेशन अधिकारी व जिला कार्यक्रम अधिकारी सयुक्त रूप से उक्त लक्षित समूह में शामिल व्यक्तियों/महिलाओं/बच्चों की सूची जनपद स्तर हेतु दिये गये निर्धारित प्रारूप के अनुसार जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, श्रम विभाग, पुलिस विभाग (महिला थाना, महिला हेल्प डेस्क, 112, 1090, आदि) आदि से संपर्क कर तैयार और अपलोड करवाना सुनिश्चित करेंगें। प्रतिदिन इस सूची में नवीन लाभार्थियों को शामिल किया जा सकेगा। जिला प्रोबेशन अधिकारी प्राप्त सूची को विशेषज्ञ परामर्श दाताओं को प्रेषित कर व्यक्ति विशेष/महिलाओं/बच्चों को परामर्श सेवायें उपलब्ध करायेंगें। शक्ति योद्धाओं द्वारा भी अपनें क्षेत्र से ऐसे व्यक्तियों/महिलाओं/बच्चों की पहचान करेंगें जिन्हें जिला प्रोबेशन अधिकारी/जिला कार्यक्रम अधिकारी के माध्यम से विशेषज्ञ परामर्शदाताओं को संर्दभित किया जायेगा/जनपद स्तर पर विशेषज्ञ परामर्शदाताओं की सहमति प्राप्त करते हुये उनके फोन नम्बर ‘‘शक्ति योद्धाओं‘‘ को शेयर किये जा सकेगें, जिससे वे सीधे भी जन-सामान्य को परामर्श सेवाओं से जोड़ सकें
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know