मिर्जापुर/चुनार। रेल मंडल प्रबंधक रेलवे प्रयागराज मोहित चंद्रा ने शनिवार की दोपहर रेलवे स्टेशन मिर्जापुर का निरीक्षण किया। नव निर्माणाधीन फुट ओवर ब्रिज और माल गोदाम का निरीक्षण किया। स्टेशन अधीक्षक रविंद्र कुमार को निर्देश दिया कि प्लेटफार्म नंबर दो के बजाए एक पर ह्रवील चेयर रखा जाए। टिकट रिजर्वेशन कराने आने वाले लोगों केे बिना मास्क प्रवेश न दिया जाए।
इसके बाद चुनार जंक्शन का निरीक्षण करने पहुंचे। निरीक्षण के उपरांत उन्होंने स्थानीय रेल अधिकारियों से जंक्शन पर मौजूद यात्री सुविधाओं व व्यवस्थाओं की जानकारी ली। लाकडाउन के दौरान से लेकर अब तक ब्रांच लाइन पर ट्रेनों का परिचालन बंद होने से यात्रियों को रहे परेशानियों के संदर्भ में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि जल्द ही ब्रांच लाइन पर भी यात्री सेवा शुरू करने पर विचार किया जाएगा। इसके बाद वह दो बजकर 45 मिनट पर ब्रांच लाइन की ओर रवाना हुए। रेल मंडल प्रबंधक के साथ सीनियर डीईएन प्रथम राकेश कुमार, एडीएन हिमांशु गौतम, स्टेशन अधीक्षक संजीत कुमार आरपीएफ प्रभारी बीके यादव आदि रहे।
इसके बाद चुनार जंक्शन का निरीक्षण करने पहुंचे। निरीक्षण के उपरांत उन्होंने स्थानीय रेल अधिकारियों से जंक्शन पर मौजूद यात्री सुविधाओं व व्यवस्थाओं की जानकारी ली। लाकडाउन के दौरान से लेकर अब तक ब्रांच लाइन पर ट्रेनों का परिचालन बंद होने से यात्रियों को रहे परेशानियों के संदर्भ में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि जल्द ही ब्रांच लाइन पर भी यात्री सेवा शुरू करने पर विचार किया जाएगा। इसके बाद वह दो बजकर 45 मिनट पर ब्रांच लाइन की ओर रवाना हुए। रेल मंडल प्रबंधक के साथ सीनियर डीईएन प्रथम राकेश कुमार, एडीएन हिमांशु गौतम, स्टेशन अधीक्षक संजीत कुमार आरपीएफ प्रभारी बीके यादव आदि रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know