नवाबगंज(गोंडा)।शिवदयाल गंज स्थित कटरा कुटी पीठ पर प्रतिवर्ष की भाति परंपरागत गोपाष्टमी के पावन अवसर पर कटरा कुटी पीठ के गौशाला में गाै पूजन अंग वस्त्र फल मिष्ठान आदि खिलाकर गौ का पूजन पीठ के महंत स्वामी चिन्मयानंद दास जी ने किया! चिन्मयानंद दास ने कहा कि गौ, बेटी और वृद्ध का अपमान ही भारत के पराभूत होने का सदैव से कारण रहा है एक बार फिर यह स्थिति बन रही है इससे पहले कि भारत दुर्दशा ग्रस्त हो इन तीनों के सम्मान के प्रति प्रत्येक व्यक्ति को जागरूक होना पड़ेगा ! कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेंद्र प्रसाद तिवारी ने कहा कि गाय ही सृष्टि का कारण है गाय के अंदर से जो ऊर्जा निकलती है उससे समस्त प्राणियों के जीवन का निर्वाहन होता है , गाय की ऊर्जा अति सूक्ष्म होने के कारण साधारण व्यक्ति उसको नहीं जान सकता है आध्यात्मिक क्षेत्र में जाने पर यह पता लगता है कि गाय ही सृष्टि का कारण है !
अरुण सिंह ने कहा कि गाय हमारे मानव जीवन के लिए अति उपयोगी है गाय जहां रहती हैं वहां पर रजोगुण तमोगुण को अपने में अवशोषित करके सात्विक वातावरण बनाती हैं ! सर्वेश सिंह ने कहा कि गौ माता पूर्ण अर्थशास्त्र है इससे पूरे राष्ट्र को संबोधित किया जा सकता है गाय के गोबर गोमूत्र दूध घी इत्यादि से राष्ट्र को विकसित करने की ताकत है सुरेंद्र सिंह ने कहा कि गौ माता समाजशास्त्र भी है क्योंकि इससे पूरा समाज जुड़ा हुआ है और समाज की आस्था जुड़ी हुई है हमारे भगवान श्री कृष्ण गाय के पीछे चले हैं आगे नहीं चले हैं अगर हमारे आराध्य गौ माता के पीछे चले हैं तो हमें भी उनके प्रति वही भाव विकसित करना होगा !इस पावन अवसर पर राधिका यादव, अरुण सिंह ,राका शर्मा ,संतोष यादव, धर्मवीर सैनी ,पं परशुराम शर्मा ,मालिकराम , अंजनी सिंह ,गोपाल सिंह ,विनोद गुप्ता सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम के समापन भंडारे के साथ हुआ !
*रिपोर्टः आनन्द कुमार संवाद न्यूज़ गोण्डा से*
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know