गोंडा। जनपद में मौजूदा समय में संचालित मदरसों की सूची उनके विवरण सहित उपलब्ध कराने के साथ ही मदरसों में कार्यरत स्टाफ का विवरण भी उपलब्ध कराया जाय। इसके अलावा जनपद में वक्फ संपत्तियों का संपूर्ण विवरण, संपत्तियों की वर्तमान स्थिति के साथ उपलब्ध कराया जाय।
यह निर्देश जिलाधिकारी डॉ. नितिन बंसल ने कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को आयोजित अल्प संख्यक कल्याण विभाग की बैठक में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को दिए हैं।
बैठक में जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी शशांक त्रिपाठी को निर्देश दिए कि वे स्वयं मदरसों की मॉनीटरिंग करें तथा मदरसों की वर्तमान स्थिति की जांच कराएं। उन्होंने वक्फ संपत्तियों का तहसीलवार ब्यौरा उपलब्ध कराने के निर्देश देते हुए कहा कि वक्फ संपत्ति की वर्तमान स्थिति क्या है, की डिटेल भी उन्हें संपत्तिवार उपलब्ध कराई जाय।
इसके साथ ही मदरसों की कुुल संख्या, उनकी स्थिति, मदरसों में कार्यरत स्टाफ, वित्तीय सहायता प्राप्त मदरसों का संपूर्ण विवरण सहित अन्य विवरण उपलब्ध कराने के निर्देश जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को दिए हैं।
इसके अलावा उन्होंने एमएसडीपी योजना के तहत निर्माणाधीन कार्यों में तेजी लाने के लिए कार्यदायी संस्था के अधिकारी से बात करके तय समय सीमा के अंदर गुणवत्तापूर्ण कार्य पूर्ण कराने के भी निर्देश दिए हैं। बैठक में सीडीओ शशांक त्रिपाठी, एडीएम राकेश सिंह तथा जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी उपस्थित रहे।

हिन्दीसंवाद के लिए श्री शुभम गुप्ता की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने