रिपोर्ट - सूरज कुमार शुक्ला
इटियाथोक गोंडा -
जनपद गोण्डा में अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे है अभियान में चोरों के गिरोहों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही व गिरफ्तारी के निर्देश शैलेश कुमार पाण्डेय पुलिस अधीक्षक ने संजय कुमार दूबे प्रभारी निरीक्षक थाना इटियाथोक को उक्त निर्देश के अनुक्रम इटियाथोक की पुलिस टीम दिनांक 27.11.20 को रात्रि भ्रमण पर थी कि जरिए मुखबिर खास सूचना मिली कि चोरों का एक गिरोह जो अवैध शस्त्रों से लैस है तथा वह पिकअप वाहन लेकर करूआपारा तिराहा पर मौजूद है कि सूचना के आधार पर समय 02.10 बजे पर तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक अदद पम्पिंग सेट व एक अदद भैंस, एक अदद मोबाइल व तेरह सौ दस रूपये व घटना में प्रयुक्त एक अदद पिकअप वाहन व अवैध शस्त्र बरामद किया गया। दौरान पुछताछ अभियुक्तगण ने स्वीकार किया कि उनका चोरी का एक सक्रिय गिरोह है तथा यह लोग पिकअप वाहन से जनपद गोण्डा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती आदि जनपदों में घुम – घुम कर पशुओं ( सुअर, भेड़, बकरी, भैंस), पम्पिंग सेट तथा घरों में चोरी करते है। अभियुक्तगण के विरूद्ध मु0अ0सं0 422/20 धारा 401/411/413 IPC, मु0अ0सं0 423/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, मु0अ0सं0 424/20 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट व मु0अ0सं0 425/20 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट व एक अदद चालनी रिपोर्ट अन्तर्गत धारा 207 MV ACT पंजीकृत कर न्यायालय रवाना किया गया इससे पूर्व
मु0अ0सं0 25/20 धारा 457/380 भादवि0 परसपुर जनपद गोण्डा
मु0अ0सं0 569/20 धारा 379 भादवि थाना कोतवाली देहात जनपद बहराइच
मु0अ0सं0 423/20 धारा 457/380 भादवि थाना पयागपुर जनपद बहराइच पर
राम नरेश पुत्र रामपति नि0 दीननामगढ़ थाना इकौना जनपद श्रावस्ती
मो0 असलम पुत्र यार मोहम्मद नि0 कन्जड़वा मूर्गी फार्म इकौना थाना इकौना जनपद श्रावस्ती
बच्चा राम पुत्र सुखराम नि0 सलेमपुर मौजा वैदौरा मसरिक थाना इकौना जनपद श्रावस्ती
के पास से घटना में प्रयुक्त एक अदद पिकअप वाहन संख्या UP 46 T 2774
2. एक अदद देशी कट्टी 12 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर
3. दो अदद चाकू नाजायज
4. एक अदद पम्पिंग सेट
5. एक अदद भैंस
रिपोर्ट - सूरज कुमार शुक्ला इटियाथोक गोंडा
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know