संसू, गोंडा: अगर आप मानसिक बीमारी से ग्रसित है। नींद नहीं आ रही है, घबराहट हो रही है तो यह खबर आपके लिए है। जिला अस्पताल में संचालित एनसीडी सेल में तैनात मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ. अशोक सिंह को सेवा विस्तार की अनुमति नहीं मिल सकी है। ऐसे में उनसे काम न लेने को कहा गया है। इससे मरीजों की मुश्किल बढ़ गई है।
जिला अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक डॉ. एसके रावत ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि चिकित्सक की संविदा का विस्तार नहीं हो सका है। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर संबंधित की सेवा समाप्त कर दी गई है।
पहले से ही खाली चल रहे कई पद
- जिला अस्पताल में पहले से ही कई पद खाली चल रहे हैं। यहां पर हृदय रोग के मरीजों के इलाज के लिए कोई चिकित्सक तक नहीं है। फिजीशियन का एक पद भी खाली है। नाक, कान व गला रोग के चिकित्सक का पद लंबे समय से खाली चल रहा है।
दवाओं तक का अभाव
- मरीजों को दवाओं की किल्लत से भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एंटी रैबीज वैक्सीन से लेकर कई अन्य दवाएं नहीं है। ऐसे में मरीजों को यहां पर मुश्किलों से जूझना पड़ रहा है। अधिकारी डिमांड भेजने की बात कह रहे हैं।
समस्याओं का हो समाधान
- मानवाधिकार परिषद की मंडल उपाध्यक्ष शिवानी सोनी ने चिकित्सकों के रिक्त पदों को भरने की मांग अधिकारियों से की है। दवाओं की उपलब्धता के साथ ही अन्य सुविधाओं को भी ठीक कराने की मांग की गई है।
हिन्दीसंवाद के लिए श्री शुभम गुप्ता की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know