अंबेडकरनगर 25 नवंबर 2020। जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु की बैठक आयोजित की गई।बैठक में औद्योगिक विकास की योजनाओं की प्रगति समीक्षा एवं उद्यमियों की औद्योगिक समस्याओं का समाधान कराया गया। उपायुक्त उद्योग आशुतोष सहाय पाठक ने निवेश मित्र पोर्टल पर लंबित आवेदन पत्रों को अवगत कराया कि अभिहित अधिकारी खाद सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा 04 मामले, अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड द्वारा 01 मामले, क्षेत्रीय अधिकारी उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अयोध्या 03 मामले तथा निबंधक फर्म्स सोसाएतिज एवं चिट्स अयोध्या 01 मामले लंबित है।संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा आश्वासन दिया गया कि 1 सप्ताह के अंदर लंबित मामले निस्तारण हो जाएंगे।जिलाधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, एक जनपद एक उत्पाद योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना की समीक्षा किया गया। समीक्षा के दौरान जनपद में निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति पाई गई। जिलाधिकारी ने जिला उपायुक्त उद्योग को निर्देश देते हुए कहा कि इसी तरह ज्यादा से ज्यादा लक्ष्य की पूर्ति कराया जाए।
इस दौरान जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में व्यापार बंधु का भी बैठक किया गया।जिला अध्यक्ष अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल द्वारा एजेंडा प्रस्तुत किया गया। जिलाधिकारी विद्युत विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि ट्रांसफार्मरों के अगल-बगल जाली लगवाना सुनिश्चित करें जिससे जानवरों और अन्य जीव-जंतु को खतरा न पहुंचे।इस दौरान उन्होंने नगरपालिका टांडा को निर्देश देते हुए कहा कि टांडा में जुबेर चौराहे से चौक तक की सड़क के मरम्मत के कार्य में तेजी लाएं। इस दौरान उन्होंने क्षेत्राधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि बसखारी में टांडा जलालपुर चौराहे पर जाम की समस्या के दृष्टिगत ट्रैफिक पुलिस बढ़ाएं जाएं। जिससे वहां जाम की समस्या से निदान पाया जा सके। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा, जिला उपायुक्त उद्योग आशुतोष सहाय पाठक, सहायक प्रबंधक उद्योग अजय शर्मा, जिला अध्यक्ष अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल शिव कुमार गुप्ता, संबंधित विभाग के अधिकारी /कर्मचारी मौके पर उपस्थित र हे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know