संदीप शर्मा, पीलीभीत उ०प्र०
खंण्ड शिक्षक निर्वाचन हेतु बैठक संपन्न,भाजपा प्रत्याशी की कमान हरी सिंह ढिल्लो को
बरेली मुरादाबाद खंड शिक्षक निर्वाचन हेतु जिला महामंत्री शिक्षक निर्वाचन विधानसभा प्रभारी की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व जिला अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने विधानसभा में तीन बूथों के मतदाताओं से संपर्क हेतु 10 मतदाताओं पर एक कार्यकर्ता नियुक्त किया है और सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया गया है कि मतदाता गुरुजन है उनसे सम्मान सहित आदर पूर्वक संपर्क कर अपने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी हरि सिंह ढिल्लों के पक्ष में वोट की अपील की है । विधानसभा प्रभारी लेखराज भारती ने बताया कि मै पूरनपुर शिक्षक रहा हूं मैं जानता हूं कि शिक्षक सम्मान का भूखा होता है और उसे कुछ नहीं चाहिए पार्टी द्वारा निर्धारित गुरूजनमतदाताओं का बूथ स्तर पर सम्मेलन निर्धारित किया गया है सम्मेलन पूरनपुर विधानसभा के तीनों बूथो पर होगा। पूरनपुर नगर ,पूरनपुर देहात ,दोनोें बूथों का सम्मेलन 27 नवंबर को अलग-अलग समय पर होगा शारदा पार रामनगर बूथ का सम्मेलन 28 दिसंबर को होगा सभी कार्यकर्ताओं से अपील है कि तीनों बूथो के गुरुजन मतदाताओं से संपर्क कर सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में लाने का प्रयास किया जाए। बैठक में जिला संयोजक शिक्षक निर्वाचन गुरभाग सिंह, विधायक बाबूराम पासवान, जिला मंत्री महादेव गईन भारतेंद्र सिंह, अनुराग अग्निहोत्री ,मंडल अध्यक्ष शिवम जयसवाल, नितिन दिक्षित ,सुरेश शर्मा ,कृपाशंकर ,आशीष शुक्ला, रवि जायसवाल ,रवि यादव,अनशू गुप्ता, ,रोहित मिश्रा ,रजनीश पांडे, ध्रुव सिंह, एसपी सिंह, रवि गुप्ता ,व ,आदि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know