बलरामपुर /अक्षय नवमी परिक्रमा समिति, बलरामपुर की महत्त्वपूर्ण बैठक कल सायं झारखंडी मन्दिर पर आयोजित की गई। 
समिति के अध्यक्ष रघुनाथ अग्रवाल ने बताया कि कोरोना को दृष्टिगत रखते हुए प्रशासन के निर्देशानुसार  दिनांक 23 नवंबर को अक्षय नवमी के अवसर पर  बलरामपुर नगर की परंपरागत प्राचीन सप्तकोसी परिक्रमा समिति के माध्यम से आयोजित नहीं होगी। लेकिन परंपरा के निर्वहन हेतु समिति के कुछ पदाधिकारी व सदस्य गण सांकेतिक पूजन-अर्चन, परिक्रमा करेंगे।  समिति के संगठन मंत्री डॉ तुलसीश दुबे ने कहा कि बलरामपुर नगर की सप्तकोसी परिक्रमा जो कि लगभग 22 किलोमीटर की होती है यह बहुत वर्षों से परंपरागत होती चली आ रही है, विगत 107 वर्षों से अक्षय नवमी परिक्रमा समिति के माध्यम से यह परिक्रमा आयोजित की जा रही है जिसमें लगभग दस हजार की संख्या में नगर व ग्रामीण क्षेत्रों के श्रद्धालु सम्मिलित होते हैं, लेकिन कोरोना महामारी को दृष्टिगत रखते हुए इस वर्ष  इस विशाल परिक्रमा  का आयोजन समिति नहीं करेगी। इस बैठक में बाबा लाल जी गिरी, बाबा दीन तिवारी, अंबरीष शुक्ला, निशांत चौहान, रजत, भानुप्रकाश, आशीष, अभिषेक, सौरभ सिंह आदि उपस्थित रहे।
उमेश चन्द्र तिवारी 
हिन्दी संवाद न्यूज़ 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने