भदोही जिले मे डी ए पी और यूरिया की कमी से किसान चिंतित
भदोही जिले मे गेहू की बुआई शुरु होने के साथ ही सहकारी समितियो मे यूरिया और डी ए पी की भारी किल्लत हो रही है किसान एक सहकारी समिति से दूसरे समिति का चक्कर लगा रहे है और निराश होकर वापस जा रहे है मजबूरन प्राईवेट दुकानो से महगे दामो पर उर्वरक खरीद रहे है वर्तमान समय मे जिले मे कुल 40 सहकारी समितियां कार्य कर रही है जिसमे अधिकांश मे उर्वरक है ही नही l संचालको का कहना है की जल्द ही किसानो को पर्याप्त मात्रा मे उर्वरक मिलना शुरु हो जायेगा
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know