नोएडा : सुहागिनों का सबसे बड़ा त्योहार करवा चौथ आज मनाया जाएगा। यह व्रत सुहागिनों के लिए बहुत खास होता है, जिसमें पत्नी, पति की लंबी आयु की कामना करती हैं। हिदू मान्यता के अनुसार करवा चौथ पति-पत्नी के मजबूत रिश्ते व स्नेह का खूबसूरत त्योहार है। सूर्योदय से पहले सरगी खाने की भी परंपरा है। व्रत शुरू करने से पहले सुबह के समय सरगी खाई जाती है। इसके बाद पूरा दिन निर्जला व्रत रखकर शाम को चंद्रोदय होने पर चंद्रमा को अ‌र्घ्य देकर व्रत खोला जाता है। इससे पहले बाजार में मंगलवार को महिलाओं की काफी चहल-पहल रही। कपड़े, ज्वेलरी, चूड़ी, कंगन समेत श्रृंगार के सामान खरीदे। मेहंदी लगवाने के लिए सेक्टर 27 इंद्रा मार्केट, सेक्टर 18 , अट्टा, सेक्टर 62 टोट माल, शॉप्रिक्स माल आदि में देर शाम तक महिलाओं ने मेहंदी लगवाई। इस बार कई महिलाएं वीडियो काल के जरिये सामूहिक पूजा करने की तैयारी कर रही हैं। शहर की सोसायटियों में इसको लेकर तैयारियां भी हो रही हैं। पंडित प्रकाश जोशी ने बताया कि इस बार करवा चौथ पर 4 राजयोग समेत 6 शुभ योग बन रह हैं। ऐसे योग 100 वर्षों में पहली बार बन रहे हैं। इन चार राजयोग में शंक, दीर्घायु, हंस और गजकेसरी हैं। इसके अलावा शिव, अमृत और सर्वार्थसिद्धि योग बन रहे हैं। करवा चौथ रोहिणी नक्षत्र में आ रहा है, जो बेहद ही शुभ संयोग है। इस दिन चंद्रमा में रोहिणी का योग होने से मार्कण्डेय और सत्यभामा योग बन रहा है। यही संयोग श्रीकृष्ण और सत्यभामा के मिलन के समय भी बना था। आज शाम 5 बजकर 34 मिनट से शाम 6 बजकर 52 मिनट तक करवा चौथ की संध्या पूजा का शुभ मुहूर्त है, जबकि बताया जा रहा है कि इस व्रत के दिन चंद्रोदय शाम 7 बजकर 57 मिनट तक होगा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने