आज कल कई शहरों में प्रदूषण की समस्या भारत व प्रदेश सरकार के लिए चुनौती देने वाला विषय बन गया है, केन्द्र सरकार एन. जी.टी  के माध्यम से सभी राज्यों को  यह आदेशित किया गया है कि राज्य अपने शहर की स्वच्छता के साथ जल व वायु प्रदूषण को नियंत्रण करने के हेतु कारगर ठोस कार्ययोजना बनाने ताकि भविष्य में बढ़ती जनसंख्या को ध्यान में रखते हुए आवागमन के सभी साधनों जैसे मोटर साइकिल, कार, बस, माल वाहन गाडियाँ जो डीजल व पेट्रोल से चलतीं है उन पर यह प्रतिबंध लगाना अनिवार्य होगा कि जो गाडियाँ पुरानी हो जिनका फिटनेस अवधि आर. टी.ओ के अनुसार 15 वर्ष हो चुकेे हो उन्हें सख्ती के साथ रोड़ पर न चलने के लिए ठोस कार्यवाही किया जाना आवश्यक है | आज पूरा देश ही नही बल्कि विश्व भी इस गंभीर समस्या से वंचित नहीं है जैसे  दिल्ली, महाराष्ट्र, कलकत्ता आदि बडे़ शहर आज इस भयंकर जल व वायु प्रदूषण से ग्रसित है |
   अयोध्या शहर भी आज बढती हुई आबादी और आवागमन के साधनों के निरंतर बढने के कारण शहर की प्रदूषण हवा काफी गंभीर समस्या बन रही है खासतौर पर अनफिट वाहन जिस प्रकार तेजी से दौड़ रहे हैं उन पर ॳकुश लगना जरूरी है, जिला प्रशासन को शहर की बढ़ती प्रदूषण की समस्या पर ध्यान देनी की आवश्यकता है |
  

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने