चित्रकूट,  सीआईसी में बुधवार को एनसीसी जूनियर डिवीजन में कैडेटों की भर्ती 17 यूपी बटालियन के प्रयागराज कमांडिंग ऑफिसर कर्नल आर के सिंह की देखरेख में संपन्न हुई। जिसमें 45 कैडेट चयनित किए गए। 

एनसीसी के चीफ ऑफिसर ऋषि कुमार शुक्ला ने बताया कि सीआईसी कर्वी में 100 कैडेटों को सैन्य प्रशिक्षण दिए जाने की सुविधा है। जिसमें 55 कैडेट पुराने है। 45 कैडेटों की भर्ती हुई है। बताया कि सर्वप्रथम दौड़ 800 मीटर की कराई गई। जिसमें 150 छात्रों ने भाग लिया। सभी ने निर्धारित समय पर दौड़ पूरी की। इसके बाद लिखित परीक्षा में मेरिट के आधार पर कैडेटों का चयन हुआ। भर्ती संपादित कराने आए कर्नल आरके सिंह ने कैडेटों को संबोधित करते हुए बताया कि सीआईसी में शीघ्र ही सीनियर डिवीजन एनसीसी की भर्ती कराने की भी तैयारी चल रही है। एनसीसी विश्व का सबसे बड़ा संगठन है। उन्होंने कॉलेज में बने फायरिंग रेंज का निरीक्षण भी किया। सूबेदार मेजर अनिल सिंह ने कहा कि चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी में एनसीसी की व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित हो रही है। जब यहां सीनियर डिवीजन एनसीसी स्थापित हो जाएगी तो बच्चों को और अधिक लाभ मिलेगा। जिन छात्रों का सपना फौज में अफसर या जवान बनकर देश की सेवा करना है उनका सपना आसानी से पूरा होगा। 
प्रधानाचार्य डॉ रणवीर सिंह चैहान ने कहा कि देश के युवाओं में चरित्र साहचर्य, अनुशासन, नेतृत्व, धर्म निरपेक्षता, रोमांच तथा निस्वार्थ सेवा भाव का संचार करना राष्ट्रीय कैडेट कोर का उद्देश्य है। संगठित प्रशिक्षित व प्रेरित युवाओं का एक मानव संसाधन तैयार करना जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में नेतृत्व प्रदान करना व देश की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहना, सशस्त्र सेना में कैरियर बनाने के लिए युवाओं को प्रेरित करने का वातावरण प्रदान करना भी एनसीसी का महत्वपूर्ण लक्ष्य है। कैडेट्स सैन्य प्रशिक्षण के अलावा भी सामाजिक कार्यों में एनसीसी अधिकारी ऋषि कुमार शुक्ला के नेतृत्व में बढचढ़ कर योगदान करते हैं। एनसीसी भर्ती संपादित कराने के लिए एनसीसी हेड क्वार्टर से नायब सूबेदार अनिल सिंह, मंगल सिंह, हवलदार सुनील सिंह, हवलदार मेजर संजय बाजपेई को भी भेजा गया था। जिन्होंने फिजिकल टेस्ट व लिखित परीक्षा संपादित करा कर मेरिट के आधार पर पर 45 कैडेटस का चयन किया है। एनसीसी भर्ती को व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने में एनसीसी सहायक शंकर प्रसाद यादव, शक्ति प्रताप सिंह सेंगर व सीनियर कैडेट कुलदीप कुशवाहा, ओमकेस प्रजापति, कौशल सोनी, सत्यम सिंह, अनूप सिंह, आदित्य कुमार यादव आदि का सराहनीय योगदान रहा
रिपोर्ट
संदीप द्विवेदी

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने