पीड़ित के भाई ने पांच के खिलाफ दर्ज कराया मामला

संवाद सहयोगी, दादरी : जारचा कोतवाली क्षेत्र के नूरपुर गांव में पानी की निकासी को लेकर सोमवार को दो पक्षों में विवाद हो गया था। इस विवाद के चलते मंगलवार को दबंगों ने दूसरे पक्ष राशन डीलर पर जानलेवा हमला करते हुए उसे गोली मार दी जिसमें वह घायल हो गया। स्वजन ने घायल राशन डीलर को दादरी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। पीड़ित के भाई ने पांच लोगों को नामजद करते हुए आरोपितों के खिलाफ जारचा कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।

क्षेत्र के नूरपुर गांव निवासी राशन डीलर सरफराज का आरोप है कि सोमवार शाम नाली के पानी की निकासी को लेकर पड़ोसी वसी रजा से उनका विवाद हो गया था। उस समय आसपास के लोगों ने दोनों को समझा बुझाकर मामला शांत करा दिया था। पीड़ित का आरोप है कि मंगलवार सुबह छह बजे जब वह अपने घेर से घर लौट रहा था, तभी वसी रजा व पांच अन्य लोगों ने उन पर तलवार व चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। चीख पुकार सुनकर अन्य पड़ोसियों को आता देख एक आरोपित ने उन पर गोली चला दी, जिससे वह घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही स्वजन ने मौके पर पहुंच घायल सरफराज को दादरी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जारचा कोतवाली प्रभारी श्याम सुंदर सिंह ने बताया कि घायल के भाई अकबर की शिकायत पर वसी रजा, रिजवान, सलाम, कलाम व कामिल समेत पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।