पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय के निर्देशन में शासन द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत जनपद के समस्त थानों पर गठित एंटी रोमियो स्क्वायड द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों के विद्यालय, बाजार, गांव/कस्बा क्षेत्रों में अभियान चलाया जा रहा है।
बालिकाओं और महिलाओ से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी हासिल कर उनके विरुद्ध होने वाले अपराधों के प्रति जागरूक करते हुए हेल्पलाइन नंबर-1090, 1098, 181, यूपी-112 और थानों पर गठित महिला हेल्प डेस्क के बारे में विस्तृत जानकारी दी जा रही है। बताया गया है कि किसी भी महिला या बालिका के साथ कोई भी छेड़छाड़ या यौन उत्पीड़न करता है तो दिए गए नंबरों पर कॉल कर सहायता हासिल की जा सकती है
हिन्दीसंवाद के लिए श्री शुभम गुप्ता की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know