यूपी में कई स्टेशनों का नाम बदला जा चुका है। खासकर पूर्वांचल में हिन्दू आस्था के केंद्रों का नाम बदलने पर पिछले तीन सालों से खास जोर है। काशी और प्रयागराज के स्टेशनों का नाम बदलने के बाद *अब श्रीराम की नगरी अयोध्या के फैजाबाद स्टेशन का नाम बदलने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
शनिवार को वाराणसी पहुंचे लखनऊ के डीआरएम ने इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि *फैजाबाद स्टेशन का नाम अयोध्या कैंट होगा। सुनील गुप्ता, अयोध्या कैंट और रामघाट स्टेशनों को विकसित भी किया जाएगा। डीआरएम का कहना है कि इससे अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं को आसानी होगी। डीआरएम ने बताया कि रेलवे की ओर से अयोध्या के स्टेशनों को कुछ इस तरह विकसित करने की योजना बन रही है कि स्टेशन से ही श्रदालुओं को अयोध्या के धार्मिक महत्व का एहसास हो सके।
वाराणसी के मंडुवाडीह और इससे सटे चंदौली जिले के मुगलसराय स्टेशन का नाम बदला जा चुका है। मंडुवाडीह को बनारस और मुगलसराय स्टेशन को अब पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के नाम से जाना जाता है। इलाहाबाद का नाम प्रयागराज करने के बाद यहां के भी कई स्टेशनों का नाम बदला गया है। इलाहाबाद जंक्शन का नाम प्रयागराज जंक्शन, इलाहाबाद सिटी स्टेशन का नाम प्रयागराज रामबाग, इलाहाबाद छिवकी का नाम प्रयागराज छिवकी और प्रयागराज घाट का नाम परिवर्तित कर प्रयागराज संगम कर दिया गया है।

 सुनील गुप्ता ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने