बाराबंकी। आठ वर्ष पूर्व धोखाधड़ी कर जमीन की रजिस्ट्री कराने के मुकदमा क्रेता-विक्रेता व गवाह समेत दस लोगों पर मसौली थाने में दर्ज किया गया।

मसौली क्षेत्र के दरवेशपुर गांव की एक भूमि का फर्जी दस्तावेज के सहारे आठ वर्ष पहले बैनामा कराया गया था। इतने वर्ष बाद भूमि के वारिस कानपुर निवासी उदयवीर सिंह को जानकारी हुई तो डीएम व अन्य अधिकारियों से शिकायत की। बताया कि उनके पूर्वजों की भूमि दरवेशपुर गांव में थी। इसमें से 13 बीघे भूमि को शशि कुमारी ने प्रार्थी के नाना के पिता विक्रम सिंह की पुत्री बनकर वर्ष 2012 में बेच दिया। लखनऊ के जसकरण यादव, शिवकरण, राजकरण व शिवकुमार ने जमीन खरीदी। जांच के बाद मामला जालसाजी कर भूमि बेचने का मामला पाया गया। इस मामले में मसौली थाने में जमीन के क्रेता-विक्रता व गवाह तथा फोटो प्रमाणित करने वाले अधिवक्ता समेत दस लोगों के खिलाफ जालसाजी का केस दर्ज कराया गया है। थाना प्रभारी विजेंद्र शर्मा ने बताया कि भूमि के फर्जी दस्तावेज तैयार कर उसकी बिक्री करने के मामले में क्रेता-विक्रेता समेत दस लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर विवेचना की जा रही।

0

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने