औरैया ///मुख्य मन्त्री क़े ढेरों घोषणाओं क़े बावजूद अब जिले मे कई स्थानों पर अबतक धान क्रय की शुरुवात नही हुई है ।
इसी क्रम मे राजकीय धान क्रय केन्द्र पर आज से स्थानीय थाना क्षेत्र बेला में स्थित भवानी पुर्वा धान केन्द्र पर धान खरीद का काम शुरू होना था लेकिन आज रविवार होने के कारण खरीद का कार्य आरम्भ नहीं हो सका।
केन्द्र प्रभारी मुहम्मद इलियास एवं स्थानीय स्टाफ महेश राजपूत से जानकारी करने पर पता चला कि धान खरीद के लिए सभी आवश्यक सामग्री को पूरी तरह दुरुस्त कर लिया गया है। कल सोमवार से धान खरीद का कार्य विधिवत तरीके से शरू होगा । उन्होंने बताया कि रविवार के अलावा सभी दिन केन्द्र खुले रहेंगे और नियमानुसार किसानों क़े धान क्रय किए जाएंगे ।
जिला औरैया से
जी एस यादव
की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know