*गाजियाबाद लोनी कोतवाली क्षेत्र की अशोक विहार कॉलोनी में गद्दों का अवैध कारोबार जोरो पर*
*= ब्रांडेड कंपनियों के स्टीकर लगाकर जनता के साथ धोखाधड़ी*

लोनी। लोनी कोतवाली क्षेत्र की अशोक विहार कॉलोनी में ब्रांडेड कंपनियों के नाम के स्टीकर लगाकर लोकल थर्माकोल के बैड गद्दे खुलेआम बनाएं जा रहे है, जिन्हें दिल्ली-एनसीआर में लोगो को गुमराह कर ठगा जा रहा है, इन गद्दों के अंदर ब्रांडेड कम्पनी की फॉम बता थर्माकोल लगाया जाता है, जोकि बेहद घटिया किस्म का होता है। इन अवैध फैक्ट्री मालिकों ने अपने यहां कई - कई दर्जन बदमाश किस्म के गिरोह को पनाह दे रखी है, जोकि इन नक़ली ब्रांडेड गद्दों को भोलीभाली जनता को गुमराह कर बेचने का कार्य करते है। इन लोगो द्वारा एक ही जगह काफी संख्या में इकठ्ठा होकर पूरी रात अवैध रूप से कार्य किया जा रहा है, जिसकी भनक शासन - प्रशासन के आला अफसरों को नही है। गौर करने वाली बात ये भी है कि इतनी संख्यां में जो व्यक्ति इनके पास ये अवैध कारोबार कर रहे है न ही तो पुलिस द्वारा उनकी पुलिस वेरिफिकेशन कराई गई और न ही संबंधित विभाग को इनकी कोई जानकारी दी गई है। अगर ये गिरोह किसी बड़ी वारदातों को अंजाम दे देता है तो आख़िर इसका ज़िम्मेदार कौन होगा? इन गद्दों की फैक्ट्रियों के संचालकों द्वारा सरकार को गुमराह कर ये अवैध कारोबार किया जा रहा है। जिसकी सूचना ब्रांडेड कंपनियों तक को नही है। बताया गया है कि इन अवैध रुप से चलाई जा रही गद्दों की फैक्ट्रियों में नीलकमल, डल्लप, बॉम्बे, सेलो, डॉक्टर ऑर्थो जैसे ब्रांडेड नाम के स्टीकर लगाकर ये नक़ली थर्माकोल के गद्दे खुलेंआम बनाकर जनता को धोखाधड़ी कर बेचे जा रहे। जानकारी के मुताबिक लोनी कोतवाली क्षेत्र की अशोक विहार चौकी क्षेत्र के एक प्राइवेट स्कूल के अंदर भी ये अवैध कारोबार धड़ल्ले से चलाया जा रहा है, सोचनीय विषय ये है कि ये नकली गद्दों की गाड़ियां रात 2 बजे से लेकर 4 बजे तक लोड की जाती है, जिसकी भनक स्थानीय पुलिस को कतई नही, इसका मतलब स्थानीय पुलिस रात के समय में गस्त नही करती है, और अगर करती है तो क्या ये इतनी संख्या में इकट्ठा लोग पुलिस को क्यों दिखाई नही देते, आखिर पुलिस व संबंधित विभाग की नजरें इस ओर क्यों नही है। क्या इन विभागों को इन "बे पहचान गिरोह" द्वारा किसी बड़ी वारदातों को अंजाम देने का इंतजार है। अगर जल्द ही इन अवैध फैक्ट्रियों के विरुद्ध संख्त कार्रवाई नही की गई तो इनके अवैध कारोबार दिन रात ऐसे ही फल फूलते रहेंगे, और जल्द किसी बड़ी घटना को भी अधिकारी स्वम् देखेंगे, क्योंकि इन गद्दों की फैक्ट्रियों में पहले भी कई बार भयानक आग लग चुकी है, जिससे बिल्डिंग के साथ - साथ जन मानस की जान - माल का खतरा बना रहता है।  उधर जिस स्कूल में ये अवैध कारोबार किया जा रहा है अगर स्कूल टाइम में कोई बड़ा हादसा हो जाता है तो मासूम छात्र - छात्रों के साथ बड़ा हादसा घटित हो सकता है। दैनिक "प्रातः किरण" मीडिया समूह जिला अधिकारी गाजियाबाद, उपजिलाधिकारी लोनी समेत सीओ लोनी से अपील करता है कि तत्काल इन फैक्ट्रियों पर सील लगाकर उन्हें बंद कराया जाए, नही तो भविष्य में यहां कई तरह से बड़े हादसे घटित हो सकते ।

हिन्दीसंवाद के लिए श्री संजय कुमार चौधरी की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने