-जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में अब तक कुल दस धान क्रय केंद्र खोले गए हैं जिसमें आज ही पहली आवक हुई है  उन्होंने कहा कि केंद्र प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि किसानों को धान बेचने पर कोई परेशानी तथा शोषण नहीं होना चाहिए।पीसी एफ के द्वारा चार केंद्र और खोले जाने की व्यवस्था की जा रही है। जिलाधिकारी ने डिप्टी आरएमओ संजय श्रीवास्तव को निर्देश दिए धान क्रय केंद्र में जनपद में किसी भी किसान को कोई समस्या नहीं होनी चाहिए आप लोग निरंतर निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि नियमानुसार खरीद करके समय से भुगतान कराएं उन्होंने किसानों से कहा कि कोई भी समस्या हो तो टोल फ्री नंबर 18 00 18 00 150 पर अवगत करा सकते हैं। केंद्र प्रभारी इसरार अहमद ने बताया कि आज से यहां पर खरीद शुरू हुई है जिसमें 1868 रुपए प्रति कुंतल धान क्रय किया जा रहा है।जिलाधिकारी ने केंद्र प्रभारी को निर्देश दिए किसानों को कोई भी समस्या नहीं होनी चाहिए नहीं तो  आप लोगों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि जो किसान जिस धान क्रय केंद्र में अपना धान बेचने हेतु जाए तो उसे वापस न किया जाए इसका आप लोग विशेष ध्यान दें।
निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी कर्वी राम प्रकाश, तहसीलदार कर्बी संजय अग्रहरी, डिप्टी आरएमओ संजय श्रीवास्तव सहित संबंधित अधिकारी तथा कृषक मौजूद रहे

रिपोर्ट
संदीप द्विवेदी

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने