*पूरी चुनावी प्रक्रिया के दौरान निवारक उपाय करने के लिए नोडल अधिकारी नामित किया गया*
बलरामपुर। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी, बलरामपुर कृष्णा करुणेशन बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश व भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा उत्तर प्रदेश विधान परिषद के गोरखपुर-फैजाबाद शिक्षक निर्वाचन 2020 हेतु निर्वाचन कार्यक्रम की घोषण कर दी गयी है। कोविड-19 से संबन्धित व्यवस्थाओं की देखरेख करने के लिए और पूरी चुनावी प्रक्रिया के दौरान निवारक उपाय करने के लिए नोडल अधिकारी नामित किये जाने के निर्देश दिये गये है। जिसके अनुपालन में मुख्य चिकित्साधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।
उन्होंने सीएमओ को निर्देशित किया है कि कोविड-19 से संबन्धित व्यवस्थाओं की देखरेख करने और पूरी चुनावी प्रक्रिया के दौरान निवारक उपाय करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश व अधोहस्ताक्षरी द्वारा दिये गये निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन कराना सुनिश्चित करेंगंे।
----------------------
आनन्द मिश्रा
बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know