गोंडा- इटियाथोक क्षेत्र के प्रवेश कुमार शर्मा द्वारा चलाया गया नीलम रसोईया ट्रस्ट इस ट्रस्ट का उद्देश्य है गरीब असहाय एवं लाचार लोगों को भोजन एवं कपड़ों का व्यवस्था करना इस दुनिया में हम लोग अपने घर का भोजन रोड पर फेंक देते हैं यह नहीं सोचते की कुछ लोग ऐसे हैं जो बिना खाए पिए रात को सो जाते हैं और उनके पास पहनने के लिए कपड़े भी नहीं होते इन्हीं सब बातों का चिंतन करते हुए इटियाथोक क्षेत्र की श्रीमती नीलम शर्मा जोकि नीलम रसोईया ट्रस्ट की अध्यक्ष है उन्होंने एक भव्य ट्रस्ट का निर्माण किया और लोगों को सलाह दिया की वह जो कपड़ा फेंक देते हैं वह फेंके ना हमारे ट्रस्ट में जमा कर दें जोकि गरीब असहाय एवं निर्धन के काम आ जाए और जो खाना फेंक देते हैं वो फेंके ना हमारे ट्रस्ट में जमा कर दें या हमारे ट्रस्ट को सहयोग करें जिससे हम 78 ग्राम सभा तक भोजन एवं कपड़ा गरीब एवं निर्धन तक पहुंचा सके श्रीमती नीलम शर्मा ने दीपावली के शुभ अवसर पर आज से ही दिवाली किट की पैकिंग करवाना शुरू कर दिया है जो कि गरीब एवं असहाय लोगों के काम आवे।
शुभम शुक्ला
गोण्डा
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know