हलिया। गड़बड़ा धाम स्थित मैदान में एक दिवसीय दिन-रात कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें हलिया, आरएसएस गड़बड़ा, कोटाघाट, काशी एकेडमी, गलरिया, गड़बड़ा गोकुल, गलरा, भटपुरवा, गजाधरपुर, एमपी आईटी प्रयागराज, चककोटार, एनसीसी छानबे, देवरी कटाई सहित कुल 24 टीमों ने प्रतिभाग किया।
मुख्य अतिथि सहायक विकास अधिकारी पंचायत पीयूष दुबे व विशिष्ट अतिथि गलरा ग्राम प्रधान अरुण मिश्र रहे। प्रतियोगिता का मुख्य अतिथि ने फीता काटकर शुभारंभ किया। फाइनल मुकाबला एनसीसी छानबे व आरएसएस गड़बड़ा धाम के बीच रात्रि में खेला गया। जिसमें एनसीसी छानबे की टीम ने आरएसएस गड़बड़ा धाम को हराते हुए फाइनल मुकाबला जीतकर ट्राफी पर कब्जा कर लिया। फाइनल मुकाबले के विजेता टीम के कप्तान कृष्णा प्रसाद दुबे को 5100 रुपये नगद व उपविजेता टीम आरएसएस गड़बड़ा धाम के कप्तान हिमांशु चौरसिया को कबड्डी प्रतियोगिता आयोजक मगरु चौरसिया व रामाश्रय मिश्र के द्वारा 2100 रुपये नगद पुरस्कार प्रदान किया गया। तृतीय स्थान गड़बड़ा गोकुल की टीम एवं चतुर्थ स्थान गजाधरपुर की टीम को ग्यारह -ग्यारह सौ नगद पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया। रेफरी संजय तिवारी व विजय सरोज कमेंट्री पुष्पेंद्र चौरसिया रहे। इस दौरान विजेंद्र कुमार पांडेय, डॉ रमाकांत मिश्रा, संदीप मिश्रा, राहुल माली, लवकुश माली, अमित केसरवानी, शिवलाल, मुकेश चौरसिया, हृदय केसरवानी, मकरंदी चौरसिया, भगवान पटेल, कलंदर माली, मंगलधारी मिश्र सहित सैकड़ों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे।
मुख्य अतिथि सहायक विकास अधिकारी पंचायत पीयूष दुबे व विशिष्ट अतिथि गलरा ग्राम प्रधान अरुण मिश्र रहे। प्रतियोगिता का मुख्य अतिथि ने फीता काटकर शुभारंभ किया। फाइनल मुकाबला एनसीसी छानबे व आरएसएस गड़बड़ा धाम के बीच रात्रि में खेला गया। जिसमें एनसीसी छानबे की टीम ने आरएसएस गड़बड़ा धाम को हराते हुए फाइनल मुकाबला जीतकर ट्राफी पर कब्जा कर लिया। फाइनल मुकाबले के विजेता टीम के कप्तान कृष्णा प्रसाद दुबे को 5100 रुपये नगद व उपविजेता टीम आरएसएस गड़बड़ा धाम के कप्तान हिमांशु चौरसिया को कबड्डी प्रतियोगिता आयोजक मगरु चौरसिया व रामाश्रय मिश्र के द्वारा 2100 रुपये नगद पुरस्कार प्रदान किया गया। तृतीय स्थान गड़बड़ा गोकुल की टीम एवं चतुर्थ स्थान गजाधरपुर की टीम को ग्यारह -ग्यारह सौ नगद पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया। रेफरी संजय तिवारी व विजय सरोज कमेंट्री पुष्पेंद्र चौरसिया रहे। इस दौरान विजेंद्र कुमार पांडेय, डॉ रमाकांत मिश्रा, संदीप मिश्रा, राहुल माली, लवकुश माली, अमित केसरवानी, शिवलाल, मुकेश चौरसिया, हृदय केसरवानी, मकरंदी चौरसिया, भगवान पटेल, कलंदर माली, मंगलधारी मिश्र सहित सैकड़ों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know