(बहराइच) तहसील मेंही पुरवा क्षेत्र के अंतर्गत सर्वोदय इंटर कॉलेज मिहींपुरवा में सहकारिता मंत्री उत्तर प्रदेश शासन मुकुट बिहारी वर्मा के जीवन पर स्थानीय लेखक अवधेश वर्मा द्वारा लिखी पुस्तक "माटी से मुकुट तक"के प्रथम पृष्ठ विमोचन का कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद बहराईच अक्षयबर लाल गौड़ रहे। एवं अतिथि विधायिका बलहा सरोज सोनकर रही। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया।  तत्पश्चात विद्यालय की छात्राओं द्वारा मां सरस्वती की वंदना से संपन्न हुआ। कार्यक्रम आयोजकों के द्वारा मुख्य अतिथि सांसद बहराइच एवं अतिथि विधायिका सरोज सोनकर तथा मंच पर उपस्थित अतिथियों को किताब एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद बहराइच ने कैबिनेट सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा के जीवन और उनके संघर्षों पर बिंदुवार प्रकाश डाला कि किस तरह एक गरीब किसान के घर जन्म लेकर अपने संघर्षों के बलबूते उच्च शिखर पर पहुंचकर आज सहकारिता मंत्री जैसे उच्च पद पर शोभायमान है।
कार्यक्रम में संघ कार्यवाहक बाबूलाल शर्मा, प्राचार्य मनीराम यादव, हरिराम पोरवाल, आनंद गौड़, विधायक प्रतिनिधि आलोक जिंदल, उत्कर्ष प्रताप सिंह, प्रेम प्रकाश सिंह, श्रवण कुमार मद्धेशिया पूर्व ब्लाक प्रमुख एवं, पत्रकार बंधु आदि उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन रमाकांत पाठक ने किया।।

हिंदी संवाद न्यूज़ के लिए बहराईच ब्यूरो राम कुमार की रिपोर्ट।।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने