घर आय जाएं संत तो समझौ बसंत है ....... : टाटम्बरी जी 

गोण्डा //कटरा कुटी पीठ पर हनुमान जयंती समारोह के मध्य हुआ कवि सम्मेलन l
 नवाबगंज शिवदयालगंज स्थित कटरा कुटी पीठ पर चल रही नौ दिवसीय श्री हनुमान जयंती महोत्सव के छठवें दिन दोपहर में कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ l जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ कवि डीएवी इंटर कॉलेज नवाबगंज के प्रधानाचार्य इंद्रपाल सिंह ने की l कवि सम्मेलन की संचालन मनीष भट्ट शर्मा ने किया l सर्वप्रथम अध्यक्षता कर रहे  इंद्रपाल सिंह  जी का माल्यार्पण एवं अंग वस्त्र भेंट कर स्वागत पीठ के मीडिया प्रभारी अरुण सिंह ने किया l सभी कवियों का स्वागत माल्यार्पण एवं अंग वस्त्र भेंट कर  किया गया l अपनी रचनाओं में  टाटमबरी ने बसंत नामा पर काव्य पाठ किया l पढ़ा घर आ आय जाएं संत तो समझो बसंत हैं l मनीष शर्मा ने प्रधानी  गीत पर आए गा प्रधानी भैया ....,  अतुल पांडे ने पूरा भारत माता के चरणों में पड़ा ...... डॉ वेद प्रकाश द्विवेदी ने पढ़ा  अखंड कुलकर्णी अब भी इतिहास पढ़ाते हैं ...  रचना पढ़ने वालों में खुशबू मिश्रा, नीलम गुप्ता ,  दिवाकर मौर्य आदि ने अपनी-अपनी रचनाएं पढ़ी l कार्यक्रम के अंत में कटरा कुटी पीठ के पूज्य महंत ने लोगों को आशीर्वाद देते हुए कवि सम्मेलन का समापन किया l इस अवसर पर हिंदू युवा वाहिनी के नगर अध्यक्ष विनोद कुमार गुप्ता , अरुण सिंह, प्रिंस श्रीवास्तव, पंडित परशुराम शर्मा ,गौरी शंकर गुप्ता ,रजनीश कमलापुरी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे l
आनन्द द्विवेदी 
गोण्डा 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने