पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन रेंज व पुलिस अधीक्षक गोंडा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया शुभारंभ
*एक सेवा क्लब* गोंडा के तत्वाधान में *पुलिस लाइन ग्राउंड* गोंडा में एक दिवसीय *नारी सशक्तिकरण,नारी सुरक्षा,नारी स्वालंबन,नारी सम्मान* कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

 जिसमें मुख्य अतिथि *पुलिस उप महानिरीक्षक देवीपाटन रेंज डॉ0 राकेश सिंह व पुलिस अधीक्षक गोण्डा शैलेश कुमार पाण्डेय* ने दीप प्रवज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। 

तत्पश्चात *पतंजलि योग समिति  सिसई बहलोलपुर के बालिकाओं द्वारा सेल्फ डिफेंस,योगा डांस, नारी सशक्तिकरण उद्बोधन* व् विभिन्न विद्यालयों से आये छात्र/छात्राओ द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर महिलाओ और बेटियों को सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। 

इसके साथ ही उन्हे किस तरह से अपनी सुरक्षा करनी है और जरुरत पड़ने पर पुलिस द्वारा जारी किये गए हेल्पलाइन नम्बरों का उपयोग कर अपनी शिकायत दर्ज कराने की प्रस्तुति के साथ - साथ सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता भी करायी गयी। 

कार्यक्रम में *मुख्य अतिथि डीआईजी डॉ राकेश सिंह* द्वारा महिला सशक्तिकरण के प्रति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने हेतु *एक सेवा संस्था* की *अध्यक्षा साक्षी अरोड़ा* व उनकी टीम को धन्यवाद देते हुए बताया कि माननीय मुख्यमंत्री उ0प्र0 द्वारा इस रेंज के जनपद बलरामपुर से मिशन शक्ति अभियान का शुभारम्भ किया था जो पूरे प्रदेश में चल रहा है। उसी के निर्देशन में शारदीय नवरात्रि से मिशनशक्ति अभियान थानों पर गठित एण्टीरोमियों टीमों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों की महिलाओं व बालिकाओं को नारी सुरक्षा, नारी सम्मान व नारी स्वावलम्बन के प्रति जागरूक किया जा रहा है।

 इसी क्रम में *पुलिस अधीक्षक गोण्डा शैलेश कुमार पांडेय* ने कहा की महिलाओं एवं बालिकाओं को उनके प्रति होने वाले अपराधों में अशिक्षा सबसे बड़ा कारण है इसलिए हमें अपनी बहन बेटियों को हरहाल में शिक्षित करना आवश्यक है ताकि वो किसी भी कार्य को करने में सक्षम हो सके। आज हर क्षेत्र में महिलाओं की सहभागिता हो गयी है फिर भी इन्हे और स्वावलम्बी बनाने हेतु इनमें नेतृत्व की भावना जागृत किया जाना अति आवश्यक है यदि बेटियों में नेतृत्व की भावना जागृत हो गयी तो वह शारीरिक व मानसिक तौर पर मजबूत व स्वावलम्बी बन सकेगी। 
  *इस अवसर पर योगाचार्य सुधांशु द्विवेदी,आदर्श गुप्ता, आशीष गुप्ता, अनिल भट्ट,माही गुप्ता,आस्था सुमन श्रीवास्तव,सलोनी गुप्ता,सूरज,श्रद्धा सुमन श्रीवास्तव,डाली गुप्ता व् विभिन्न स्कूलों से आये छात्र/छात्राए, शिक्षकगण तथा पुलिस अधि0/कर्मचारीगण उपस्थिति रहे।*

*"जिसने नारी को प्यार दिया,उसका आदर् सम्म्मान हुआ"*
*"जिसने नारी को अबला समझा, फिर उसका भी तिरस्कार हुआ"*


*रिपोर्टः शुभम् गुप्ता संवाद न्यूज़ गोण्डा से*

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने