औरैया // थाना बेला क्षेत्र में स्थित फकीरे पुर्वा मोड़ पर अज्ञात मोटर साइकिल की टक्कर से एक नाबालिग लड़की की हालत काफी गम्भीर है लड़की के पिता का नाम कैलाश नाथ माता का नाम रूपा है जिस लड़की का को टक्कर मारी उसका नाम मुस्कान है बताया गया कि यह लड़की जोगियों की थी जो बीन बजाकर और भीख माँगकर अपना भरण पोषण करते है और इसी फकीरे पुर्वा गाँव में ही प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत सरकार द्वारा मिली कालोनियों में निवास करते है लड़की अपनी बहन के साथ कहीं जा रही थी तभी रोड क्रॉस करते समय मोटर सायकिल सवार ने टक्कर मार दी जिससे लड़की वहीं गिर पड़ी और उसे गम्भीर चोट आई है इस सम्बंध मे माता का कहना है कि एक स्प्लेंडर मोटर सायकिल लगभग 15 या 16 साल का नाबालिग चला रहा था उस पर एक महिला बैठी थी उसी मोटर सायकिल से टक्कर हुई है समय करीब दोपहर 11 बजे, मोटर सायकिल वाला यहीं किसी आसपास वाले गाँव का ही बताया जा रहा है अभी सही से पता नहीं चल पा रहा है वादी की तरफ से अभी कोई भी प्रार्थना नहीं दिया गया है मौके पर जाकर हमने हकीकत को समझा और देखा कि मौके पर पुलिस भी नहीं पहुंची थी न ही घायल का हालचाल जानने की पुलिस द्वारा कोई कोशिश की गयी इसके पहले भी इसी जगह कुछ दिन पहले एक डंपर नें टक्कर मारकर एक युवक को घायल कर दिया था। विभिन्न घटनाएं घटित होने के बाबजूद भी अभिभावक अपने नाबालिक बच्चों को गाड़ी देने से बाज नहीं आ रहे है ऐसे अभिभावकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए जिससे इस तरह की घटनाओं को रोकने में मदद मिले कहीं कहीं पुलिस का रवैया भी इस तरह की घटनाओं के लिए जिम्मेदार है यदि पुलिस समय पर सजगता बरते तो इस तरह की घटनाक्रम सामने न आए।
जे. एस. यादव
ब्यूरो चीफ
हिन्दी संवाद न्यूज
औरैया
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know