तहसील महसी अंतर्गत ग्राम डोकरी का यह प्रकरण राजस्वकर्मियों द्वारा नियमों को दरकिनार  करते हुए एक शांति प्रिय परिवार की शिवकुमारी पत्नी जगत नरायन द्विवेदी की अपनी ही जमीन पर घर का मुख्य दरवाजा कई वर्षों पूर्व से बनवाया गया को अवैध अतिक्रमण बताते हुए को तुड़वा देना लेखपाल श्यामबिहारी , कानूनगो फूलबक्श सिंह , नायब तहसीलदार का एक पक्षीय क्या कार्य प्रणाली पर प्रश्नचिन्ह नहीं लगाता , पीड़िता की स्वयं की रकबा 9 बीघा  14विश्वा है को का पैमाईश न कर पूरा न करना एक आरोप है , ग्रामीण संतोष कुमार, विनोद कुमार,देबी प्रसाद पुत्र जयमंगल, धनंजय कुमार पुत्र नन्कउ जिससे इनकी अनबन रहती है इन लोगो के शिकायत पर पीड़िता के साथ नियमों की अनदेखी की गई पीड़िता की शिकायत है किआनन फानन में बिना रकबा पुरा किये लेखपाल ने घर के दरवाजे को इन लोगों के द्वारातुड़वा दिया जाना मनमाना पूर्ण रवैया है , पीड़िता ने मुख्यमंत्री सहित अन्य उच्च अधिकारियों से जांच,कार्रवाई की और न्याय की गुहार लगाई है बताते चलें कि मनमानी का मुख्य कारण संतोष कुमार जो उपजिलाधिकारी पयागपुर के वाहन का चालक है ने अपनी खुब धौंस जमाते हुए नियम कानून की धज्जियां उड़ाते हुए घर के दरवाजे को तुड़वा ही दिया इसे गंभीरता से लिया जाता तो पहले पीड़िता के खुद की जमीन का रकबाको पूरा करके राजस्वकर्मी को देना चाहिए अब देखना यह है कि पीड़िता को न्याय-इंसाफ  अधिकारी देंगे जिससे भविष्य में मनमानी पर अंकुश लगाने में मददगार साबित होगा ,।




बहराइच से ब्यूरो चीफ रामकुमार की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने