नोएडा : सेक्टर-62 स्थित उत्तर प्रदेश डिजाइन इंस्टीट्यूट के छात्र-छात्राओं से आनलाइन पढ़ाई का फीडबैक लेने के लिए सर्वे आयोजित किया जाएगा। इस माह आयोजित होने वाले इस आनलाइन सर्वे में छात्रों से पढ़ाई की गुणवत्ता संबंधी जानकारी ली जाएगी। बता दें कि लाकडाउन के बाद से ही छात्र-छात्राओं को आनलाइन पढ़ाई जारी है। ऐसे में पढ़ाई के बारे में जानकारी हासिल करने के सर्वे किया जाएगा। इस सर्वे में छात्र-छात्राओं से पढ़ाई के पाठ्यक्रम, आनलाइन पढ़ाई को बेहतर बनाने के सुझाव मांगे जाएंगे। संस्थान के निदेशक प्रो. डॉ. वीरेंद्र पाठक ने बताया कि द्वितीय व तृतीय वर्ष के छात्र सर्वे में शामिल होंगे। छात्रों के रुझान के बाद संस्थान द्वारा ऑनलाइन पढ़ाई को और बेहतर बनाने के प्रयास किए जाएंगे। आनलाइन पढ़ाई का फीडबैक लिए जाने वाला यह नोएडा का पहला तकनीकी शैक्षणिक संस्थान होगा।
सर्वे के जरिये छात्रों से लिया जाएगा ऑनलाइन पढ़ाई का फीडबैक
Abhishek sharma
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know