सपा में लोगों को जोड़ने का काम-अखिलेश
हम लगातार लोगों को जोड़ रहे हैं-अखिलेश
अन्नू टण्डन का पार्टी में स्वागत-अखिलेश
अन्नू टण्डन की तारीफ लोगों से सुनी-अखिलेश
राजनैतिक परिस्थितियां बदली हैं-अखिलेश
‘लोगों के साथ जमीनी स्तर से जुड़ी रहीं’
‘अच्छे लोगों के जुड़ने से पार्टी अच्छी बनती है’
सरकार चलाने वालों की भाषा ‘ठोको’-अखिलेश
ठोको नीति वाले लोग सरकार चला रहे-अखिलेश
‘लोगों की मदद करने वालीं महिला हैं अन्नू टण्डन’
‘अन्नू टण्डन के आने से पार्टी को ताकत मिलेगी’
बीएसपी सुप्रीमो पर अखिलेश यादव का हमला
सपा को हराने के लिए गठबंधन किया-अखिलेश
हम सबका साथ लेकर चलने वाले-अखिलेश
सबको जोड़कर बीजेपी से मुकाबला करेंगे-अखिलेश
बीजेपी-बीएसपी की एक चाहत- अखिलेश यादव
BJP-BSP दोनों चाहते हैं कि सपा हारे-अखिलेश
दोनों ही सिर्फ सपा को हराना चाहते-अखिलेश
हम किसी के खिलाफ नहीं हैं- अखिलेश यादव
हम सबको साथ लेकर आगे बढ़ेंगे- अखिलेश
अखिलेश यादव का सरकार पर हमला
बीजेपी ने दलितों का नुकसान किया-अखिलेश
हमें बीजेपी को रोकना है-अखिलेश यादव
‘सरकार के पास प्रदेश चलाने का विजन नहीं’
‘कोरोना काल में लोगों को इलाज नहीं मिला’
आज बेटियां कहां सुरक्षित हैं?- अखिलेश
‘सरकार विकास पर चर्चा नहीं करना चाहती’
‘सरकार किसान की बात नहीं करना चाहती’
सरकार को जिम्मेदारी निभानी पड़ेगी-अखिलेश
उमेश चन्द्र तिवारी
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know