सुंदरकांड का पाठ  वरदान-: मिथिला शरण
(नवाबगंज) शिवदयाल गंज स्थित कटरा कुटी पीठ पर चल रहे नौ दिवसीय हनुमान जयंती महोत्सव के दूसरे दिन सायं कालीन संगीतमय श्री राम कथा का शुभारंभ पंडित मिथिला शरण पांडे जी कथा वाचक के द्वारा किया गया कथा वाचक श्री पांडे जी ने कथा शुभारंभ करते हुए कहा कि जिस किसी भी शुभ कार्य में सुंदरकांड का पाठ करके प्रारंभ किया जाएगा उस कार्य को सफल होने से कोई रोक नहीं सकता है इसलिए हर भगवत प्रेमी भक्तों को यह चाहिए कि अपने जीवन से संबंधित किसी छोटे या बड़े कार्य कार्य को करने से पूर्व सुंदरकांड का पाठ अवश्य करें सुंदरकांड का पाठ करते ही उस कार्य में आने वाले सभी बाधाएं दूर हो जाती हैं इसी क्रम में कथा को आगे बढ़ाते हुए श्री पांडे जी ने यह बताने का प्रयास किया कि राम जी अत्यंत ही सरल स्वभाव के हैं कोई भी भक्त उससे चाहे जितनी भी बड़ी गलती हो गई हो एक बार वह यदि भगवान के श्री चरणों में नतमस्तक हो जाए भगवान उसे हृदय से लगा लेते हैं इंद्र के बेटे जयंत की कथा सुनाते हुए भक्तों के हृदय पर इसकी अमिट छाप डालने की कोशिश किया इस अवसर पर कथा के मुख्य यजमान राम मणि पांडे सुशीला रानी पांडे, पीठ के महंत स्वामी चिन्मयानंद दास ,दयासागर तिवारी, अरुण सिंह,  गौरी शंकर गुप्ता, विनोद गुप्ता ,गोपाल सिंह, दिवाकर मौर्या, इंद्र प्रकाश मिश्रा  सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे!  इस अवसर पर स्थानीय चौकी प्रशासन का सुरक्षा  व्यवस्था का भरपूर सहयोग रहा। 

अरविन्द कुमार पाण्डेय 
गोंडा 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने