"माध्यमिक शिक्षा विभाग ने मनाया कला उत्सव"
माध्यमिक शिक्षा विभाग बलरामपुर के द्वारा मानव संसाधन विकास मंत्रालय के निर्देशानुसार जनपद स्तर पर 'कला उत्सव-2020' का आयोजन स्थानीय एम.डी. के. बालिका इण्टर कॉलेज बलरामपुर में शनिवार को हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ नोडल अधिकारी कला उत्सव-2020, आशीष कुमार वर्मा द्वारा किया गया। कला उत्सव के अंतर्गत नृत्य, संगीत (गायन), संगीत (वादन) तथा चित्रकला कुल चार विधाओं में जनपद के सभी माध्यमिक विद्यालयों के कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। जिसमें एकल नृत्य में बलरामपुर बालिका इण्टर कॉलेज बलरामपुर की शिवानी सिंह ने , एकल गायन में बलरामपुर सिटी मोंटेसरी इण्टर कॉलेज की अवनि श्रीवास्तव ने, एकल वादन में बलरामपुर मॉडर्न इण्टर कॉलेज के सौरभ द्विवेदी ने तथा चित्रकला में एम.डी. के. बालिका इण्टर कॉलेज बलरामपुर की सुमन साहू ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रथम स्थानी विद्यार्थियों की प्रविष्टियाँ राज्य स्तर पर ऑनलाइन कला उत्सव हेतु विभाग द्वारा प्रेषित की जाएंगी। निर्णायक मण्डल में वंदना पाण्डे, सुरेश कुमार यादव, आलोक जी, प्रगति श्रीवास्तव, मृत्युंजय तिवारी रहे। नोडल अधिकारी आशीष कुमार वर्मा ने कहा कि व्यक्ति के व्यक्तित्व का निर्माण समुचित रूप से हो पाए इसके लिए शिक्षा के साथ साथ पाठ्यसहगामी क्रियाओं का भी समान महत्व है। कोविड 19 प्रोटोकॉल की समुचित व्यवस्था थी। कार्यक्रम का संचालन पूर्णिमा पांडेय ने किया। प्रधानाचार्या ने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों की प्रतिभा को निखरने का अवसर मिलता है। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ चंदन कुमार पांडेय ने सभी विजयी प्रतिभागियों एवं उनके मेंटर शिक्षकों को बधाई दी है। मधु मिश्रा, संतोष श्रीवास्तव, स्मिता पाठक आदि उपस्थित रहे।

आनन्द मिश्रा 
ब्यूरो हेड बलरामपुर 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने