अयोध्या।
कार्यक्रम कवरेज के लिए अयोध्या जिला प्रशासन से लेना होगा प्रवेश पास। प्रवेश पास के साथ मीडिया संस्थान का आई कार्ड या फिर रखना होगा कोई अन्य पहचान पत्र। लखनऊ से अयोध्या के लिए आने वाले पत्रकारों को पर्यटन भवन लखनऊ से मिलेगी दो बसे। पत्रकारों को मास्क अनिवार्य। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की ओबी लगाई जाएगी सरयू के पुराने पुल पर। रामकथा संग्रहालय में बनाया जाएगा मीडिया कंट्रोल रूम। मीडिया कंट्रोल रूम में खाने-पीने से लेकर इंटरनेट की भी व्यवस्था। सरयू आरती की कवरेज के लिए सरयू में लगाई जा रही है 20 नाव। प्रत्येक नाव में अधिकतम एक टीम रहेगी। इसमें एक फोटोग्राफर एक वीडियोग्राफर कर सकेंगे कवरेज। जिला प्रशासन द्वारा नियत स्थल पर ही रहना होगा पत्रकारों को। जरूरत पड़ने पर जिला प्रशासन कराएगा कोविड-19 टेस्ट। लक्षण देखने के बाद कराएगा टेस्ट।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने