चित्रकूट, अपर पुलिस महानिदेशक ने पुलिस लाइन में सैनिक सम्मेलन एवं अपराध समीक्षा गोष्ठी की। आरटीसी भोजनालय कर प्रोन्नत हुए अधिकारियों के कंधे पर स्टार लगाया।
अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन प्रेमप्रकाश की अध्यक्षता व एसपी अंकित मित्तल की उपस्थिति में पुलिस लाइन में सैनिक सम्मेलन संपन्न हुआ। एडीजी ने व्यक्तिगत, सामूहिक समस्यायें पूछी। निर्देश दिए कि थानों में स्थापित महिला हेल्प डेस्क को वन स्टॉप सेंटर बनाया जाए। जहां पर महिला पीड़िताओं की हर प्रकार की समस्या को शांतिपूर्वक व विनम्रता से सुनकर निस्तारण करें। अच्छा व्यवहार किया जाए। पुलिस थाना क्षेत्र में किसी भी प्रकार का विवाद संज्ञान में आए तो सर्वप्रथम उसकी बीट सूचना अवश्य दर्ज कराएं। हल्का एसआई बीट सूचना की जांच कर उचित वैधानिक कार्यवाही करें। अपराधियों के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही की जाए। थाना
गोष्ठी में निर्देश देते एडीजी। |
क्षेत्र के एचएस, सजायाफ्ता, जेल से छूटे अपराधियों के क्रियाकलापों का निरीक्षण कर रजिस्टर में अवश्य अंकित करें। एडीजी व एसपी ने आरटीसी भोजनालाय के निरीक्षण में भोजन गुणवत्ता की परख को रिक्रूट आरक्षियों के साथ भोजन किया। कहा कि पुलिस विभाग में मेस का अनुशासन सबसे बड़ा अनुशासन है। इसको बनाए रखें। किसी भी प्रकार की कोई समस्या हो तो उच्चाधिकारियों को अवगत कराये। इसके बाद एडीजी ने उप निरीक्षक से निरीक्षक पद पर प्रोन्नत हुए वीरेन्द्र त्रिपाठी एवं टीकाराम वर्मा के कंधे में स्टार लगाकर अलंकृत किया है। अपराध समीक्षा गोष्ठी में पॉक्सो एक्ट के लम्बित अभियोगों का शीघ्र निस्तारण व न्यायालय में विचाराधीन अभियोगों में प्रभावी पैरवी कर सजा दिलाने, यातायात माह नवम्बर के दृष्टिगत यातायात जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से वाहन चालकों को जागरूक करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लम्बित विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण, अभियान चलाकर वाँछित, वारण्टी एवं पुरस्कार घोषित अभियुक्तों की गिरफ्तारी, हिस्ट्रीशीटरों का सत्यापन करें। सुरक्षा समिति के सम्बन्ध में निर्देश दिए कि सुरक्षा समिति के सदस्यों के साथ गोष्ठी कर सक्रिय रहने के लिए कहा हैे। इस दौरान एएसपी प्रकाश स्वरूप पाणडेय, सीओ सिटी रजनीश कुमार यादव, मऊ सीओ सुबोध गौतम, राजापुर सीओ रामप्रकाश, प्रतिसार निरीक्षक सुमेर सिंह, वाचक शिवबदन सिंह, प्रभारी प्रधान लिपिक आलोक कुमार सिंह, स्टेनो कमलेश राव सहित समस्त शाखा प्रभारी, अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know