गैसड़ी बलरामपुर विश्व उर्दू दिवस पर भव्य मुशायरा का आयोजन सबकी आवाज़ अदबी संस्था तुलसीपुर के बैनर तले उर्दू दिवस के अवसर पर एक शाम डॉ अल्लामा इक़बाल के नाम एक अॉल इंडिया मुशायरा का आयोजन जूम एप पर किया गया जिसकी अध्यक्षता श्री ताहिर सऊद किरतपुरी एवं संचालन श्री नदीम सादिक सिद्धार्थनगरी ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में श्री फैजान अहमद जिला सचिव बलरामपुर समाजवादी पार्टी (युवा नेता) उत्तर प्रदेश उपस्थित रहे। मुशायरे के आयोजक अताउल्लाह ख़ान सादिक़ ने अल्लामा इक़बाल की शायरी पर रोशनी डालते हुए कहा कि आज उर्दू शायरी बहुत बुलंदीयों पर पहुंच चुकी है मगर वह पहले जैसी चाशनी आज की शायरी में नहीं देखने को मिलती है और इक़बाल साहब जैसी शायरी देखने को नहीं मिलती बड़े अफसोस के साथ सादिक साहब ने कहा--- शेरो सुखन का नज्म बुलंदी पर है मगर इक़बाल जैसी शायरी कम देख रहे हैं
मुशायरे के अन्त में मुशायरा कन्वीनर शायर श्री तनवीर साकिब रनियापुरी ने सभी शायरों एवं अतिथियों का दिल से आभार व्यक्त किया इस अवसर पर शायर नईम नजमी रामपुरी भी उपस्थित रहे। संचालक महोदय के घोषणा पर मुशायरा का समापन किया गया।
गैसड़ी
राजेश श्रीवास्तव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know