प्रेस विज्ञप्ति :-
"गौसेवा- नारायण सेवा"
आज दिनांक 22/11/2020 को लोनी नगरपालिका अध्यक्ष के तत्वावधान मे गोपाष्ठमी पर्व बहुत ही धूमधाम से मनाया गया ।
इस अवसर पर रंजीता धामा ने वार्ड 28 मे चलायी जा रही गौशाला मे विधिवत् रूप से हवन कराया तथा गौपूजन किया ।
गौशाला मे रह रही सभी गायों के लिये हरे चारे की व्यवस्था की तथा स्वयं अपने हाथों से गौमाता को चारा डाला।
लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा ने सभी गौसेवक व गौप्रेमीयों को गोपाष्ठमी पर्व की शुभकामनाएं देते हुये कहा कि प्रदेश सरकार का नेतृत्व मंहत श्री योगी आदित्यनाथ जी के हाथों मे है जिनका गौप्रेम जगत चर्चित है प्रदेश भर मे जब से सरकार बनी है बडी संख्या मे सभी जिलों मे निकायों मे बड़ी-बड़ी गौशाला खोली गयी है उसी कडी मे हमारी लोनी के वार्ड 28मे ये बडी गऊशाला खोली गयी है जिसमे आज हम ये पर्व मना रहे हैं ।इससे भी बडी एक गौशाला का निर्माण करोड़ों रूपये की लागत से सरकारी भूमि पर चल रहा है जो जल्द ही बनकर तैयार हो जायेगी जिसमे अधिक से अधिक गौवंश व निराश्रित गऊ रहा करेगीं ।
सूबे की सरकार गौमाता को लेकर बेहद ही गंभीर रहती है तथा समय-समय पर इस विषय मे कार्य करती रहती है ये हमारा परम सौभाग्य है कि हम इस सरकार के छोटे से सहयोगी के रूप मे जुडकर कार्य कर रहे हैं ।
लोनी नगरपालिका अध्यक्ष ने लोनी मे गऊमाता के लिये चलायी जा रही गाडी के विषय मे भी बताया कि एक गाडी जो कि "पहली रोटी गाय की" मिशन के साथ लोनी के सभी वार्डो मे घूमती है जिससे हर घर से एक रोटी ली जाती है तथा वो रोटी गऊशाला मे लायी जाती है जिससे आम जन की भावना भी गौमाता से जुड जाती है तथा उनके दूारा दी गयी रोटी से गौमाता का पेट भरता है । शास्त्रों मे भी उल्लेख मिलता है कि गऊमाता के शरीर मे सभी देवी-देवताओं का वास होता है इसलिये हमारे सनातन धर्म मे गऊमाता पूजनीय है जो व्यक्ति गौसेवा करता है वो मरणोपरांत बैकुंठ लोक को जाता है ।
रंजीता धामा ने सभी लोनावासियों से अपील करते हुये कहा कि सभी गऊसेवा करे तथा किसी भी प्रकार की बेसहारा गाय को नगरपालिका दूारा संचालित गौशाला मे छोड दे जिससे कि किसी भी प्रकार की कोई गौहत्या जैसी गंभीर घटना ना घट पाये तथा क्षेत्र की शांति व्यवस्था बनी रहे ।
रंजीता धामा ने इस अवसर पर गौशाला मे कार्यरत कर्मचारियो से गऊशाला की नित्य क्रियाओं की जानकारी ली तथा सभी कर्मचारियो को सच्चे मन से सेवाभाव के कार्य करने के लिये निर्देशित किया ।
इस अवसर पर लोनी नगरपालिका रंजीता धामा, अधिशासी शालिनी गुप्ता, अधिशासी अभियंता, सम्मानित सभासदगण, प्रणव बाबू, भण्डारी बाबू, नगरपालिका कर्मचारी ,सहित सैकड़ों की संख्या मे गौप्रेमी उपस्थित रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know