,चित्रकूट-जिलाधिकारी ने डीलर्सो से कहा कि शासन ने जन सुविधा को देखते हुए डीलर्स प्वाइंट रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया ऑनलाइन की गई है यह आप लोगों के लिए आसान है इसका आप लोग लाभ उठाएं ताकि लोग परेशान न हो योजना के अंतर्गत व्यवसायिक व गैर व्यवसायिक वाहनों के पंजीयन हेतु डिजिटल सिग्नेचर सहित डॉक्युमेंट्स अपलोड करने की सुविधा लागू की गई है।अब कार्यालय में भौतिक पत्रावली लाने की आवश्यकता नहीं है वाहन विक्रेताओं को नए ट्रेड सर्टिफिकेट व नवीनीकरण की ऑनलाइन सुविधा लागू की गई है जिसमें पंजीयन पुस्तिका की द्वितीय प्रति, पंजीयन पुस्तिका में पता परिवर्तन हाइपोथिकेशन निरस्तीकरण, पंजीयन पुस्तिका का नवीनीकरण, स्वामित्व अंतरण, तथा अनापत्ति प्रमाण पत्र शामिल है नए परमिट की द्वितीय प्रति एवं शादी ब्याह के अवसर पर जारी होने वाले स्पेशल परमिट जारी करने की एंड टू एंड अवस्था लागू की गई है जिसमें भी कार्यालय में आने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि वाहनों की पंजीयन पुस्तिका, स्वस्थता प्रमाण पत्र,परमिट एवं ड्राइविंग लाइसेंस का ऑनलाइन प्रिंट प्राप्त करने की भी सुविधा उपलब्ध कराई गई है वाहनों के प्रति प्रदूषण मुक्त प्रमाण पत्र जारी करने हेतु प्रदूषण केंद्र स्थापित करने के लिए नए आवेदन व नवीनीकरण आदि की ऑनलाइन सुविधा भी जनपद में लागू की गई वाहन एवं सारथी संबंधी 25 सेवाएं दर्पण पोर्टल पर प्रदर्शित की जाएंगी आवेदक स्तर पर ड्रिलडाउन सुविधा उपलब्ध है समस्त सेवाएं जनहित गारंटी अधिनियम के अंतर्गत सम्मिलित है कार्यों के निस्तारण की अवधि सात कार्य दिवस निर्धारित किए गए हैं। ड्राइविंग लाइसेंस संबंधी विभिन्न सेवाओं के आवेदकों की सुविधा हेतु जनपद स्तरीय लागू की है।उन्होंने सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी सुरेश चंद यादव को निर्देश दिए कि डीलर्स के साथ प्रत्येक माह समीक्षा अवश्य की जाए ऑनलाइन सेवाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कराएं कॉल सेंटर हेल्पलाइन में की गई शिकायतों का तत्काल निस्तारण सुनिश्चित कराएं।ड्राइविंग लाइसेंस के लिए जन सुविधा केंद्रों पर भी व्यवस्था लागू की जाए कहा कि जो परिवहन विभाग की 25 सेवाएं दर्पण पोर्टल पर दर्शाया गया है उनके बारे में डीलर्सो को अधिक से अधिक जानकारी दी जाए। कहां की एचएसआरपी में जो समस्याएं आ रही हैं उसका समय से अनुपालन सुनिश्चित कराएं ताकि समय से आरसी जारी हो सके और त्वरित कार्यवाही हो सभी डीलर्स अपने-अपने डिजिटल सिगनेचर अवश्य फीड करा लें। जिलाधिकारी ने डीलर्सो से कहा कि वाहन का पंजीकरण जब तक न हो जाए तब तक वाहन की डिलीवरी न करें उन्होंने कहा कि जो शासन द्वारा दिशा निर्देश दिए गए हैं उसका पालन कराया जाए और कोई समस्या हो तो परिवहन विभाग से संपर्क कर निस्तारण कराएं।
बैठक में अपर जिलाधिकारी जी पी सिंह,सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी सुरेश चंद्र यादव, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन प्रदीप कुमार सहित संबंधित अधिकारी व डीलर्स मौजूद रहे।
रिपोर्ट
संदीप द्विवेदी

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने