*भारतीय किसान यूनियन अंबावता के (प्रदेश अध्यक्ष) पं. सचिन शर्मा के नेतृत्व में लोनी एसडीएम खालिद अंजुम व लोनी तहसीलदार प्रकाश सिंह के खिलाफ किया जाएगा 9/11/20 सोमवार सुबह 10:00 बजे जिला अधिकारी अजय शंकर पांडे का घेराव*
लोनी एसडीएम खालिद अंजुम
व लोनी तहसीलदार प्रकाश सिंह
टीला मोड थाना टीला चौकी फर्रुख नगर पुलिस की मिलीभगत से धड़ल्ले से चल रहा है पटाखों का अवैध कारोबार
*107 व 116 के तहत दर्ज मामले में एसडीएम के पेश गार सुनील कुमार ने मांगे फाइल चार्ज व जमानत के नाम पर ₹5000 दिनेश पांडे नाम के व्यक्ति से*
जल्द प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एसडीएम लोनी व तहसीलदार की दर्जनों रिकॉर्डिंग हमारे पास ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों को कतई बर्दाश्त नहीं करेगी भारतीय किसान यूनियन (अ)अगर इन पर मुकदमा दर्ज नहीं होने पर होगा बड़ा आंदोलन (अ) (प्रदेश अध्यक्ष) पं. सचिन शर्मा
*पिछले दिनों एक होटल से तहसीलदार प्रकाश सिंह फूड इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सिंह ने मिलकर लिए लाखों रुपए जिसकी CCTV फुटेज आए सामने*
आज दिनांक 5/11/20 बृहस्पतिवार को गॉड कान्वेंट पब्लिक स्कूल में एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें लोनी तहसीलदार व एसडीएम तथा उनके ड्राइवर के द्वारा फरुखनगर मैं अवैध दुकानों से लगभग लाखों रुपए की अवैध उगाही कर पटाखों की बिक्री कराई जा रही है फरक नगर में जाहिद व जुल्फी और आसिफ नाम के युवक के आवास पर एसडीएम के ड्राइवर यशवीर ने पटाखे बेचने की एवज में लाखों रुपए से अधिक रुपए लेकर फरुखनगर नगर चौकी वे टीला थाना की पुलिस की मिलीभगत से पटाखों का अवैध कार्य धड़ल्ले से बिना किसी डर के किया जा रहा है जिसकी रिकॉर्डिंग सबूत के तौर पर हमारे पास है जिसको हम जिला मुख्यालय का घेराव कर जिला अधिकारी अजय शंकर पांडे को सबूत के समक्ष पेश करेंगे अगर इसमें जल्द से जल्द एसडीएम लोनी व तहसीलदार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई नहीं की गई तो 1 सप्ताह बाद विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा
एसडीएम और तहसीलदार द्वारा प्रदूषण फैलाने वाली फैक्ट्रीयों पर कार्रवाई न करने के एवज में किए जा रहे उगाही से लोनी प्रदूषण के मामलें में पूरे देश में नंबर एक हो गई है। प्रदूूषण फैलाने वाली फैक्ट्री मालिकों भू माफिया जितेंद्र यादव द्वारा या स्वंय इन अधिकारियों द्वारा पैसे उगाहे जाते है इसलिए लोनी में प्रदूषण बढ़ रहा है लेकिन जो फैक्ट्री संचालक इनको पैसे देते है वहां इनका बुलडोजर नहीं जाता है सिर्फ खानापूर्ति के लिए गरीब और पैसे देने में जो सक्षम नहीं है उनपर कार्रवाई करने के बाद में उनसे भी पैैसा ले लिया जाता है। हमसे कुछ फैक्ट्री मालिक आकर मिलें जिन्हें एसडीएम ने घर बुलाकर कहा कि दलाल को पैसे दे देना। मैं इनसे ले लूंगा। इसलिए आप पिछले रिकाॅर्ड मंगा ले कि कितनी फैक्ट्री सीज की गई तो सारी बातें स्पष्ट हो जाएगी। सारी फैक्ट्री मानक के विरूद्ध इनके द्वारा पैसे लेकर खुलवाई गई है। जिलाधिकारी महोदय आपका खुद लोनी में दौरा करने और लगातार कार्रवाई करने के लिए कहनेे के बावजूद एसडीएम लोनी और तहसीलदार खुद को माननीय एनजीटी और आपके आदेशों से उपर मानते है। महोदय, लोनी के लोगों पर कृपा करते हुए इन अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए रूप नगर, आर्य नगर, 2 नंबर, चमन विहार में जींस रंगाई, गलाई आदि का कार्य कर प्रदूषण एंव जलदोहन कर रही फैक्ट्रीयों पर कार्रवाई कर लोेनी के लोगों की जिंदगी को नर्क होने से बचाने की कृपा करें जिससे उन्हें सांस लेने का अधिकार मिल सकें।
*151 के तहत दर्ज मामले में भी रिश्वत ली जाती है, एसडीएम और तहसीलदार और दलालों की निकाली जाए रिकाॅर्डिंग-पं. सचिन शर्मा*
लोनी तहसील के आफिस के कर्मचारियों ने बताया कि 151 के तहत दर्ज मामले में भी रिश्वत ली जाती है उसमें भी एसडीएम अपना हिस्सा मांगते है। सुनील नाम का कर्मचारी एसडीएम के नाम पर सबसे रिश्वत लेता है। हमारे पास ऐसे कई लोग है
जिनसे रिश्वत ली गई है। आप जिस दिन कहें हम उन्हें आपके सामने उपस्थित कर सकते है। इनके दलालों की बातचीत करते हुए भ्रष्टाचार की आॅडिया और वीडिया मैं आपको दे रहा हूं। , शमशाद, मौसम, एसडीएम लोनी और तहसीलदार की काॅल रिकाॅर्डिंग निकलवाई जाए तो सारी चीजें स्पष्ट हो जाएगी। अभी पिछले दिनों ही एक होटल संचालक से तहसीलदार और एसडीएम द्वारा पैसा लेने की भी आॅडियो वायरल हुई थी। लोनी के सारे अवैध कामों को रिश्वत लेकर इनके द्वारा संरक्षण दिया जा रहा है।
*इस मौके पर राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण शर्मा नीटू प्रदेश महासचिव ठाकुर मुकेश सोलंकी प्रधानाचार्य राजकुमार गौड़ पूर्व सभासद जीतपाल कश्यप व्यापार मंडल अध्यक्ष कैलाश शर्मा शिवकुमार शर्मा प्रवीण कुमार महेंद्र कुशवाहा कृष्ण मुरारी जाटव वीरेंद्र ठाकुर योगेंद्र गुज्जर आदि मीटिंग में! उपस्थित रहे*
*पं.सचिन शर्मा*
*(प्रदेश अध्यक्ष)*
*भारतीय किसान यूनियन (अ)*
*8826505100*
हिन्दीसंवाद के लिए श्री संजय कुमार चौधरी की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know