औरैया के तिलक इण्टर कालेज में चलाया गया पराली जागरूकता अभियान।
औरैया // तिलक इण्टर कालेज में स्काउट गाइड द्वारा पराली जागरूकता अभियान चलाया गया इसमें लोगों को पराली के सम्बंध में बताता गया कि इससे जलाने से प्रदूषण फैलता है और कार्बन मोनो आक्साइड का उत्सर्जन होता है जो हमारे स्वास्थ्य के लिए ही नहीं अपितु वातावरण के लिए भी असुरक्षित है इसलिये इसे जलाने के बजाय इसको मिट्टी में मिलाकर जैविक खाद के रूप में ईस्तेमाल करें जिससे हमारी फसल को भी फायदा होगा और जो हम फसल तैयार करेंगे उसमें न्यूट्रीशन ज्यादा मात्रा में होगा जिससे हमें अपना स्वास्थ्य स्वस्थ रखने में मदद मिलेगी इस दौरान कालेज प्रबंधन द्वारा सभी को शपथ दिलाई गयी कि आज से कोई भी पराली नहीं जलायेगा इस दौरान कालेज प्रबंधन के साथ - साथ जनपद के विभिन्न समाजसेवी और आम नागरिक मौजूद रहे।

  जे. एस. यादव
हिन्दी संवाद न्यूज 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने