चित्रकूट:- पूरे देश में किसानों की समस्याओं को लेकर जगह-जगह धरना प्रदर्शन और किसानों की समस्याओं से सरकार से अपनी मांगें रखने को किसानों का एक बड़ा गुट दिल्ली सरकार की ओर बढ़ रहा है। प्रदेश के किसानों को रोकने को दिल्ली सरकार हर सम्भव प्रयास कर रही है। किसानों पर लाठीचार्ज, पानी की बौछार देखकर जनपद में भी किसानों के एक गुट ने राष्ट्रीय राजमार्ग में एक घंटे तक चक्का जामकर नरेन्द्र मोदी व योगी सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाते रहे। पुलिस मूकदर्शक बनी मुर्दाबाद के नारों को सुनती रही। काफी देर नारेबाजी के बाद उपजिलाधिकारी कर्वी के द्वारा राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा गया।

सोमवार को भारतीय किसान यूनियन भानु के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आह्वाहन पर शहर के पटेल चौक के पास जिलाध्यक्ष आकाश सिंह पटेल के नेतृत्व में राष्ट्रीय राजमार्ग में चक्काजाम किया गया। हालांकि जाम के दौरान किसानों की संख्या कम होने के कारण तथा पुलिस की उपस्थिति से पूरी तरह से चक्काजाम नही हो पाया। किसानों के प्रदर्शन दौरान सदर कोतवाली पुलिस से किसानों की हाथापाई भी हुई। किसान नेताओं द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग जाम किये जाने की खबर मिलते ही सदर एसडीएम रामप्रकाश भी मौके से पहुँचे और राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन किसानों से लिया।
सदर एसडीएम रामप्रकाश को सौंपे ज्ञापन में किसान नेता भाकियू जिलाध्यक्ष आकाश पटेल ने कहा कि किसानों के साथ जुल्म सरकार बन्द करे। किसानों को शान्तिपूर्ण प्रदर्शन को दिल्ली जाने दे। किसान अपनी बातें सरकार तक पहुंचाना चाहते हैं। किसानों के ऊपर बर्बरता पूर्वक सरकार ठंड में पानी की बौछार कर रही है। यह किसानों के ऊपर अभी तक का सबसे बड़ा और दुखद घटना है। उन्होंने कहा कि सरकार अपनी नाकामी छुपाने को किसानों पर बर्बर हमला कर रही है। किसान ये हमला बर्दास्त नहीं करेंगे। किसान इसका मुंह तोड़ जवाब देंगे।

रिपोर्ट
संदीप द्विवेदी

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने