शासन के निर्देश के क्रम में 10 नवंबर से जनपद के समस्त आंगनबाड़ी केंद्र में स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से आईसीडीएस के लाभार्थियों को सुव्यवस्थित एवं पारदर्शी ढंग से ड्राई राशन का वितरण कराए जाने के उद्देश्य से जिला अधिकारी शिविर कार्यालय पर जिला अधिकारी बहराइच शंभू कुमार की अध्यक्षता में जिला निगरानी/जिला पोषण समिति की बैठक संपन्न हुई।बैठक के दौरान जिला अधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिए कि शासन द्वारा दी गई व्यवस्था के तहत सभी पात्र लाभार्थियों को मानक के अनुसार ड्राई राशन का वितरण कराएं तथा वितरण कार्य का न्याय पंचायत स्तर पर प्रभावी ढंग से पर्यवेक्षण भी कराया जाए। जिला अधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि वितरण कार्य के अनुश्रवण के लिए निदेशालय के टोल फ्री नंबर 1800- 180- 5 5 00, जनपद स्तर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी के कार्यालय में स्थापित सेल के प्रभारी अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी पवन कुमार सिंह, मोबाइल नंबर 9140445921 पर अपर सांख्यिकी अधिकारी नागेंद्र मणि के मोबाइल नंबर 8853037811 का व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाए। ताकि लोग अपनी समस्याओं से अवगत करा सकें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राजेश मोहन श्रीवास्तव, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेंद्र कुमार पांडे, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार यादव, अधि. अभि.जल निगम आर बी राम परियोजना अधिकारी संजय कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
बहराइच से ब्यूरो चीफ रामकुमार यादव की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know