पराग का दुग्ध व दुग्ध उत्पादों को निवास स्थान पर ही उपलब्ध कराने की सुविधा
‘खोजो खाओ डॉट कॉम‘ ाीवरवाींवण्बवउ ऐप के माध्यम से घर बैठे ही प्राप्त कर सकते हैं पराग दूध व उसके उत्पाद
ऐप को सब्सक्राइब करने वाले को उपभोक्ताआंे को 05 दिन तक 500 मिली लीटर दूध निःशुल्क
लखनऊः  17 नवम्बर, 2020
 
      पराग ने अपने उपभोक्ताओं को दुग्ध व दुग्ध उत्पादों को उनके निवास स्थान पर ही उपलब्ध कराने की सुविधा प्रदान करने का निर्णय लिया है। पराग उपभोक्ता ‘खोजो खाओ डॉट कॉम‘ ाीवरवाींवण्बवउ के माध्यम से घर बैठे ही पराग दूध व उसके उत्पाद प्राप्त कर सकते हैं। इस हेतु होम डिलीवरी के लिए कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा। यह जानकारी महाप्रबंधक डॉ मोहन स्वरूप ने आज यहां दी।
      महाप्रबंधक ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत प्रथम चरण में इंदिरा नगर, गोमती नगर तथा अलीगंज क्षेत्र के उपभोक्ताओं को यह लाभ दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत खोजो खाओ ऐप को सब्सक्राइब करने वाले उपभोक्ताआंे को 05 दिन तक 500 मिली लीटर दूध निःशुल्क प्राप्त होगा। योजना के दूसरे चरण में लखनऊ शहर के अन्य क्षेत्रों को भी यह सुविधा दी जाएगी।
      महाप्रबंधक ने बताया कि यदि किसी उपभोक्ता को ऐप डाउनलोड करने में समस्या आ रही हो तो वह मोबाइल नंबर- 8318449679 पर सम्पर्क कर सकता है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने