स्थानीय थाना क्षेत्र बेला में स्थित भवानी पुरवा एवं मंडी समिति बेला केन्द्र पर 02:40 पर धान केन्द्र पर धान खरीद की जा रही थी। लेकिन दोनों केन्द्रों पर केन्द्र प्रभारी क्रमशः श्रीमति आराधना गिरी, मोहम्मद इलियास एवं लेखपाल नदारद मिले सिर्फ अन्य मजदूर वर्ग व स्टाफ वहाँ पर मौजूद मिला । हालांकि उपस्थित स्टाफ से पता चला कि कुछ समय के लिए आए थे। और चले गए जब कि जिला प्रशासन द्वारा क्रय केन्द्र पर केन्द्र प्रभारी और लेखपाल का मौजूद रहना 100 % सुनिश्चित किया गया है फिर भी लेखपाल और केन्द्र प्रभारी का नदारत मिलना आम बात है किसानों से प्रति कुंतल 20 रुपये के अलावा किसी भी प्रकार का कोई भी शुल्क नहीं लिया जा रहा है। कागजी कार्रवाई ज्यादा होने के कारण किसानों को थोड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है जिनका रजिस्ट्रेशन है और वह सत्यापित हो चुका है उन किसानों से ही धान खरीद की जा रही है।
जनपद औरैया से
जितेन्द्र सिंह यादव
की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know