नोएडा :

दीपावली की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को शहर में भयंकर जाम की स्थिति रही। वाहनों के साथ खरीदारी के लिए पहुंचे लोगों ने वाहनों को बीच सड़क पर खड़ा कर दिया। इससे जाम की समस्या बनी। यातायात पुलिस को जाम खत्म कराने के लिए मशक्कत करनी पड़ी। सबसे ज्यादा जाम, सेक्टर-8, 9, 10, 11, 12, 15, 16, 18, 26, 29, 35, 37, 38, 41, 44, 51, 52, 53, 55, 62, 66, 72, 75, 100 व भंगेल, हरौला, बरौला, सदरपुर, सलारपुर, फेस-2 में भारी जाम लगा। यातायात जाम का आलम यह रहा कि सेक्टर-27 और 18 में प्रवेश करना ही लोगों के लिए मुश्किल हो गया। बाजार के अंदर तो पैदल चलना भी दुश्वार हो गया। यातायात निरीक्षक नोएडा आशुतोष सिंह ने बताया कि सेक्टर-18 व 27 में डायवर्जन किया गया था। बाटेनिकल गार्डन से अट्टा पीर व रजनीगंधा की ओर जाने वाले भारी वाहन इनमें टेंपो, आटो, ई-रिक्शा को अट्टा चौक से डायवर्ट किया गया था। वाहन चालकों को फिल्मसिटी फ्लाईओवर के नीचे बने यू-टर्न से डीएलएफ के सामने से अट्टा पीर चौक से लेफ्ट टर्न लेकर अपने गंतव्य की ओर जाना पड़ा। अट्टा पीर चौक से बाटेनिकल गार्डन की ओर जाने वाले भारी वाहन को अट्टा पीर चौक से डायवर्ट किया गया। यह वाहन अट्टा पीर चौक से लेफ्ट टर्न लेकर राय रेजिडेंसी चौक व डीएम चौक से दाहिने मुड़कर, एमपी-2 मार्ग पर बने एलिवेटेड के नीचे से यू-टर्न लेकर अपने गंतव्य की ओर जाना पड़ा। अतिक्रमण भी बन रहा बाधकभंगेल, हरौला, बरौला, सदरपुर, सलारपुर, फेस-2 में बढ़ते अतिक्रमण के कारण मुख्य मार्ग पर जाम लग गया। जिससे आम लोगों को काफी परेशानी हुई। बाजार में दुकानदारों ने अपनी दुकानों के सामने अतिक्रमण कर रखा था।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने