पूर्वांचल क्षेत्र के सर्वांगीण विकास हेतु दो दिवसीय राष्ट्रीय वेबीनार का किया जाएगा आयोजन

‘पूर्वांचल का सतत विकासः मुद्दे रणनीति एवं भावी दिशा’ होगी इस राष्ट्रीय सेमिनार की थीम
लखनऊ: 06 नवंबर 2020
उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल क्षेत्र के सर्वांगीण विकास को गति प्रदान करने के लिए नियोजन विभाग एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर के संयुक्त तत्वाधान में आगामी 27 व 28 नवंबर 2020 को राष्ट्रीय स्तर का दो दिवसीय वेबीनार आयोजित किया जा रहा है। यह बेबीनार विश्वविद्यालय परिसर गोरखपुर में आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। वेबीनार में अर्थव्यवस्था के विभिन्न क्षेत्रों यथा प्राथमिक, विनिर्माण, सेवा, सामाजिक एवं जल से संबंधित पांच तकनीकी सत्रों में भारत एवं प्रदेश सरकार के माननीय मंत्रीगण, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, प्रख्यात संस्थाओं के विशेषज्ञ एवं शिक्षाविद् तथा गैर सरकारी संगठन आदि द्वारा ऑनलाइन प्रतिभाग किया जाएगा। तकनीकी सत्रों के दौरान प्रस्तुत शोध पत्र एवं सक्सेस स्टोरी तथा विचार विमर्श के आधार पर पूर्वांचल संभाग के विकास हेतु प्रभावी रणनीति तैयार की जाएगी।
इस दो दिवसीय राष्ट्रीय वेबीनार की थीम ‘पूर्वांचल का सतत विकास: मुद्दे रणनीति एवं भावी दिशा’ होगी। वेबीनार का शुभारंभ दिनांक 27 नवंबर 2020 को पूर्वाहन 10ः00 बजे माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा किया जाएगा। इस राष्ट्रीय वेबीनार में कुल 05 तकनीकी सत्र होंगे।
वेबीनार के तकनीकी सत्रों में प्राथमिक क्षेत्र के सत्र के मुख्य समन्वयक प्रदेश के अपर मुख्य सचिव कृषि डॉ देवेश चतुर्वेदी, विनिर्माण क्षेत्र के मुख्य समन्वयक अपर मुख्य सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास श्री आलोक कुमार तथा अपर मुख्य सचिव सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन श्री नवनीत सहगल होंगे। इसी प्रकार सेवा क्षेत्र के मुख्य समन्वयक प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति श्री मुकेश मेश्राम व सामाजिक क्षेत्र के मुख्य समन्वयक अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण श्री अमित मोहन प्रसाद तथा अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा श्रीमती रेणुका कुमार एवं जल क्षेत्र के मुख्य समन्वयक अपर मुख्य सचिव सिंचाई एवं जल संसाधन श्री टी. वेंकटेश होंगे। इसके अतिरिक्त प्रदेश सरकार के माननीय मंत्री गण, पूर्वांचल विकास बोर्ड के पदाधिकारी गण, सरकारी सदस्य एवं विशेष आमंत्री, भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, प्रख्यात संस्थाओं के शिक्षाविद विशेषज्ञ, गैर सरकारी संगठन एवं निजी उद्यमी इस राष्ट्रीय वेबीनार में ऑनलाइन प्रतिभाग करने वाले संभावित विशिष्ट अतिथि एवं प्रतिभागी होंगे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने