*प्रेस विज्ञप्ति-2*
*दिनांक: 23.11.2020*
*विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने दिल्ली-सहारनपुर मार्ग को लेकर लिखा केंद्रीय सड़क राज्यमंत्री जनरल (रि.) वीके सिंह को पत्र, कहा जलभराव की दृष्टि से मार्ग को किया जाए ऊंचा*
सोमवार को लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने दिल्ली-सहरानपुर के निर्माण के संबंध में केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री एवं गाजियाबाद लोकसभा सांसद जनरल (रि.) वीके सिंह जी को पत्र लिखकर मार्ग का निर्माण जलभराव की दृष्टि से नाले के तल से 2 फीट ऊंचा करके बनाने के लिए एनएचएआई को आदेशित कर जारी बजट के पुनर्मूल्यांकन को भी कहा है।
विधायक ने पत्र में लिखा कि दिल्ली-सहरानपुर हाइवे लोनी की 16 लाख जनता के लिए लाइफलाइन का काम करती है और लाखों लोगों के आवागमन का मार्ग है। लंबे समय से जलभराव के कारण जर्जर मार्ग का निर्माण कार्य आपके निर्देश से शुरू किया गया लेकिन निर्माण के दौरान गुणवत्ता रहित सामग्री और नाले के तल से नीचे मार्ग निर्माण से भविष्य में पुनः जलभराव की स्थिति उत्पन्न होने से मार्ग के टूटने की संभावना है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know