आज देश के 25 करोड़ कामगारों के समर्थन में एआईबीए के आह्वान पर यूपी बैंक एंप्लाइज यूनियन बलरामपुर इकाई के बैनर तले ABSA के अगुवाई में जनपद मुख्यालय पर इंडियन बैंक(इलाहबाद बैंक) वीर विनय चौराहा एवं मंडी शाखा के सामने एकत्रित होकर प्रदर्शन कर नारेबाजी की ।
अभी हाल ही में कुछ समय पहले श्रम सुधारों के नाम पर हुए प्रतिकूल संशोधनों,संसद से पास कृषि बिल में किसानों के हितों की अनदेखी एवं अर्थव्यवस्था के तमाम मुद्दों को लेकर देशव्यापी श्रमिकों का जो आंदोलन चल रहा है उसे आज हमारे ट्रेड यूनियन बलरामपुर इकाई ने भी एकदिवसीय हड़ताल कर अपना व्यापक सहयोग व् समर्थन दिया।
जनपद में स्थित सभी राष्ट्रीय कृत बैंकों यथा- केनरा, इन्डियन बैंक, इलाहबाद बैंक, बैंक ऑफ़ इन्डिया, यूनियन बैंक, बैंक ऑफ़ बड़ौदा, पंजाब एंड सिंध बैंक, यूनाइटेड, यूको बैंक, बैंक ऑफ़ महाराष्ट्रा, सेन्ट्रल बैंक, ओरियंटल बैंक ऑफ़ कॉमर्स के कर्मचारी अपने एक दिन का बेतन कटवाकर हड़ताल में शामिल रहे।
बैंकों के बंद होने से लगभग 50 करोड़ नगद लेनदेन भी प्रभावित रहा।हमारे बैंकर साथियों की अनेकानेक मांगे भी रही हैं जिन के संदर्भ में हमारे बैंकों के शीर्ष नेतृत्व ने केंद्र सरकार को पूर्व में ही अवगत करा दिया था।
केंद्रीय श्रमिक संगठनों द्वारा आयोजित कामगारों के राष्ट्रीय सम्मेलन के मांगों के समर्थन में बैंक कर्मियों ने अपने मांग पत्र मे -
(1) बैंकों के निजीकरण की कार्यवाही रोकी जाए ।
(2)सरकारी क्षेत्र के बैंकों को मजबूत किया जाए।
(3) लोन डिफॉल्टर्स पर कड़ी कार्यवाही की जाए।
(4) विशाल कारपोरेट एन.पी.ए.की वसूली की जाए ।
(5) बैंक में जमा राशि पर ब्याज दर में वृद्धि की जाये।
(6) नियमित कामों की बैंकों में आउटसोर्सिंग रोकी जाए।
(7) बैंकों में समुचित एवं पर्याप्त नई भर्ती की जाए ।
(8)बैंक कर्मचारियों की नई पेंशन योजना को रद्द कर पुरानी पेंशन बहाल की जाए।
(9) बैंकों में डीएसए संबंध पेंशन लागू की जाए।
सहकारी बैंक और ग्रामीण बैंको को पुनर्जीवित कर मजबूत बनाया जाए।
(10)बड़े कारपोरेट घरानों को बैंकिंग लाइसेंस न दिए जाएं।
मांगों को जिम्मेदारो तक पंहुचाई ।
संगठन क़े
संजय कुमार शुक्ल
जिला मंत्री यूपी बैंक एम्प्लाईज यूनियन
बलरामपुर
उपस्थित बैंकर
सीताराम, उदय प्रताप,वकील यादव,चंदन राजेश संदीप चंदन कुमार शशिकांत यादव राम सिंह कीर्ति यादव तोहिद आलम मौसम राजा अनिल गुलाम रजा यशवंत एवं अन्य सभी बनकर साथी अनुज कुमार शुक्ल, मनीष, संजय सिंह, अजय रमन, राकेश,जय प्रकाश अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत रहे ।
उमेश चन्द्र तिवारी
हिन्दी संवाद न्यूज़
उ प्र
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know