बहराइच मिहींपुरवा तहसील के थाना मोतीपुर प्रांगण में मिशन शक्ति के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिस के मुख्य अतिथि बहराईच सांसद अक्षयबर लाल गोड रहे।तथा संचालन मोतीपुर थाना अध्यक्ष जय नारायण शुक्ला ने किया।कार्यक्रम में मोतीपुर थाना क्षेत्र के स्कूलों से आई लड़कियों तथा महिलाओं ने नारी सुरक्षा से संबंधित तमाम बातों के साथ-साथ महिलाओं के पीड़ा के बारे में अपने विचार साझा किए और नारी सुरक्षा से संबंधित अपने विचार व्यक्त किया।महिला सिपाहियों ने महिलाओं को आपातकाल के लिए सुरक्षा से संबंधित गुण भी सिखाए।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद बहराईच ने रामायण गीता में लिखे लेख तथा महिलाओं के महत्व को बताते हुए कहा कि आप लोगों के बदौलत ही सभी लोगों की राह सुगम होती है। यह आदि काल से चला आ रहा है। क्योंकि जब हम सभी को सुरक्षा की आवश्यकता होती है तो पैसे के लिए लक्ष्मी ज्ञान के लिए सरस्वती का स्मरण करते हैं। कार्यक्रम को पुलिस क्षेत्राधिकारी मिहींपुरवा कमलेश सिंह,नायब तहसीलदार मिहींपुरवा शशांक नाथ उपाध्याय, सर्वोदय इंटर कॉलेज के वरिष्ठ अध्यापक मोहम्मद रशीद,सेवानिवृत्त अध्यापक रमाकांत पाठक, आदि लोगों ने संबोधित किया।
बहराइच से जिला संवाददाता रामकुमार यादव की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know