*विकास खण्ड गैसड़ी में महिला शक्ति केंद्र योजना अंतर्गत वॉलिंटियर्स का प्रशिक्षण संपन्न*
दिनांक 18 नवम्बर, 2020
बलरामपुर। 18 नवम्बर, 2020/जनपद बलरामपुर में आज दिनांक 18.11.2020 को प्रस्तावित तिथि के अनुसार विकास खण्ड गैसड़ी में महिला शक्ति केंद्र योजना अंतर्गत वॉलिंटियर्स का प्रशिक्षण विकास खंड गैंसड़ी ब्लॉक पर खंड विकास अधिकारी सुमित सिंह व जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चंद्र द्वारा शुभारंभ किया गया। प्रशिक्षण के दौरान मिशन शक्ति नारी सुरक्षा नारी सम्मान, नारी स्वालंबन,किशोर/किशोरी सशक्तीकरण के बारे में वॉलिंटियर्स को जानकारी दी गई।
खंड विकास अधिकारी सुमित सिंह द्वारा बताया गया कि ये स्टूडेंट्स वालंटियर्स परिवर्तन एजेंट के रूप में जनजागरूकता, समुदायिक सेवाओं, लैंगिंग समानता की भावना को प्रोत्साहित करते हुए ग्राम पंचायत स्तर पर योजनाओं का प्रचार-प्रसार करेंगे।
जिला प्रोबेशन अधिकारी बलरामपुर सतीश चंद्र ने बताया कि मिशन शक्ति 180 दिनों का अभियान महिलाओं को शसक्त और स्वालंबी बनाये जाने के लिए चलाया जा रहा है। पास्को एक्ट, रानी लक्ष्मीबाई, महिला एवं बाल सम्मान कोष, फास्टर केअर योजना आदि के बारे में जानकारी दी गई।
जिला समन्वयक, राधिका मिश्रा द्वारा विभाग की समस्त योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए वॉलिंटियर्स को यह भी अवगत कराया गया कि आवंटित ग्राम पंचायतों में जाकर महिलाआंे के लिए चलाई जा रही योजनाओं को बताकर जागरूक करें तथा पात्र महिलाओं को योजनाओं से लाभान्वित कराएं और साथ ही साथ भरे जाने वाले प्रपत्रों की भी जानकारी दी गई, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना, टोल फ्री नंबर-1090, 1098, 112 आदि के बारे में वॉलिंटियर्स को जानकारी दी गई।
सहायक विकास अधिकारी, जे0के0 त्रिपाठी द्वारा स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के विषय पर स्टूडेंट्स वालंटियर्स को जानकारी दी गई, रागिनी मिश्रा महिला कल्याण अधिकारी, बलरामपुर, द्वारा बाल विवाह रोकथाम हेतु जनधन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के बारे में बच्चों को अवगत कराया गया। प्रभारी चिकिसाधिकारी द्वारा स्वास्थ्य विभाग से चल रही योजनाओं जननी सुरक्षा योजना, मातृवन्दना योजना, वेलनेस सेंटर, कोविड-19 से बचाव आदि के बारे में बताया गया।
इस दौरान खंड विकास अधिकारी, सुमित सिंह, सहायक विकास अधिकारी, गैंसड़ी जिला प्रोबेशन अधिकारी, बलरामपुर सतीष चंद्र, जे0के0 त्रिपाठी, रागिनी मिश्र महिला कल्याण अधिकारी, बलरामपुर डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर राधिका मिश्रा, राकेश कुमार, वित्तीय सलाहकार, अग्रणी बैंक बलरामपुर, बाल विकास परियोजना से सुपरवाइजर शिला वर्मा, गैसड़ी, ब्लॉक स्तरीय संकाय, योगेश कुमार सिंह, ओमकार यादव, गयासुद्दीन (सदस्य), बद्रीविशाल तिवारी, परामर्शदाता तथा वॉलिंटियर्स आदि लोग उपस्थित रहे।
----------------------
आनन्द मिश्रा
बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know